सीबीआई की टीम संजीव मुखिया मनीष और आशुतोष के घर पहुंची, मां से हुई पूछताछ

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम अब पूरे एक्शन में देख रही है इस मामले में झारखंड गुजरात समेत बिहार में केस से जुड़े आरोपियों से सीबीआई की अलग-अलग टीम लगातार जांच एवं पूछताछ कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:14 PM

बिहारशरीफ. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम अब पूरे एक्शन में देख रही है इस मामले में झारखंड गुजरात समेत बिहार में केस से जुड़े आरोपियों से सीबीआई की अलग-अलग टीम लगातार जांच एवं पूछताछ कर रही है गुरुवार को नालंदा जिला मैं कई आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ कर जानकारी हासिल की। इस दौरान एजेंसी ने संदिग्धों के आवासों और पैतृक घरों सहित विभिन्न स्थानों से सुराग हासिल किए। सीबीआई ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है और आगे की रणनीति बनाने के लिए स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई है। सीबीआई की दो टीमें आज सुबह मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के घर पहुंचीं। नालंदा के नगरनौसा स्थित संजीव मुखिया के घर पर सीबीआई टीम को उनकी मां मिलीं। टीम ने संजीव मुखिया के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।

उनकी मां एव इस मामले से जुड़े अन्य लोगों से सीबीआई की टीम विस्तृत पूछताछ के दौरान सीबीआई को कुछ अहम सुराग मिले हैं। संजीव के घर के बाद, टीम ने आशुतोष और मनीष के घर जाकर भी जानकारी जुटाई। हालांकि मीडिया के सामने सीबीआई की टीम अभी कुछ भी कहने से बच रही है । बता दे की बिहार में सीबीआई की टीम ने गुरुवार को नीट पेपर लीक के मामले में ””सेफ हाउस”” में कमरा बुक करने वाले मनीष प्रकाष और आशुतोश को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने आरोपी मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की दो टीम नालंदा और समस्तीपुर में है. वहीं एक टीम हजारीबाग पहुंची हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version