10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीएसई की सीटीइटी परीक्षा संपन्न

सीबीएसई बोर्ड की शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिले के कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई.

बिहारशरीफ. सीबीएसई बोर्ड की शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिले के कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई. इस परीक्षा में जिले में दो पालियों में लगभग 17972 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी. लेकिन दोनों पालियों में लगभग 15483 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके. दोनों पारियों में लगभग 1889 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. उक्त बातों की जानकारी परीक्षा के सीटी को-आर्डिनेटर अरविन्द कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा जिले के सभी परीक्षा के केंद्राधीक्षकों को ब्रीफिंग कर शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने का सख्त निर्देश दिए गए थे. निर्देश के आलोक में सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में किसी भी प्रकार का कदाचार आदि का सहारा लेने वाले अभ्यर्थियों पर सख्त नजर रखी गई. हालांकि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है. सभी परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्यान्ह तक आयोजित की गई. अभ्यर्थियों को 7:30 बजे पूर्वाह्न से 9:30 बजे पूर्वाह्न तक परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश करने की अनुमति दी गई. इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक आयोजित की गई. इसके लिए अभ्यर्थियों को 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी गई. सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. सभी केन्द्रों पर अभ्यर्थी शांतिपूर्ण परीक्षा में शामिल हुए. किसी केंद्र से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें