Loading election data...

जिले के 28 आरोपितों पर लगा सीसीए

लोकसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने शातिर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए कुल 28 अभियुक्तों पर सीसीए लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:59 PM

बिहारशरीफ. लोकसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने शातिर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए कुल 28 अभियुक्तों पर सीसीए लगाया है. जिला दंडाधिकारी शशांक शुभंकर ने 3 मई को अपने न्यायालय में सुनवाई के क्रम में कुल 28 को जिला बदर या थाना बदर करने का आदेश निर्गत किया है. जिला दंडाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार राजगीर थाना क्षेत्र के पांच ,चंडी थाना क्षेत्र के छः, सरमेरा थाना क्षेत्र के दो ,नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीन, हरनौत थाना क्षेत्र के पांच, तेलमर और रहुई थाना क्षेत्र के एक-एक ,एकंगरसराय थाना क्षेत्र के दो और दीपनगर थाना क्षेत्र के तीन अभियुक्त को थाना बदर करने का निर्देश दिया गया है. जिन अभियुक्तों पर सीसीए लगाया गया है ,वैसे अभियुक्तों को संबंधित थाना में जाकर सप्ताह में दो दिन या किसी किसी को तीन दिन भी हाजरी लगाना आवश्यक किया गया है. थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि जिन अभियुक्तों पर सीसीए लगाया गया है वैसे अभियुक्तों पर कड़ी निगाह रखी जाए और संबंधित दिन को अधिसूचित थाने में जाकर हाजिरी लगवाना सुनिश्चित करेंगे. जिला दंडाधिकारी के द्वारा निर्गत आदेश के बाद फरार अभियुक्त में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version