घटना में शामिल सभी चार अपराधियों की सीसीटीवी में कैद तस्वीर जारी, 50 हजार का इनाम हुआ घोषित
जिले के एक्सिस बैंक के शाखा में हथियार के बल पर हुई लूटकांड की जांच करने के लिए मुंगेर डीआईजी मंगलवार को संजय कुमार बरबीघा पहुंचे.
बरबीघा.
जिले के एक्सिस बैंक के शाखा में हथियार के बल पर हुई लूटकांड की जांच करने के लिए मुंगेर डीआईजी मंगलवार को संजय कुमार बरबीघा पहुंचे. बैंक के अंदर पहुंचकर उन्होंने करीब आधे घंटे तक बैंककर्मियों से घटना के बारे में जानकारी लिया. इसके बाद बैंक की सुरक्षा बिंदुओं का भी उन्होंने गहनता से जांच पड़ताल किया. जांच के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बैंक का सुरक्षा मानक बेहद ही निम्न स्तर का है. घटना के दौरान हूटर नहीं बजने के कारण आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. बैंक में सिक्योरिटी सिस्टम के नाम पर मात्र एक 55 वर्षीय गार्ड की तैनाती की गयी है. बैंककर्मियों ने बताया कि बैंक में लगा हूटर सिस्टम काम नहीं करता है. हूटर बजाने के लिए ऊपर के अधिकारियों को सूचित करना पड़ता है. बैंक का सुरक्षा मानक बुरी तरह से फेल पाया गया है. बैंक के इस कमी का अपराधियों ने फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया की घटना में शामिल सभी चार अपराधियों की सीसीटीवी में कैद तस्वीर जारी कर दी गयी है. डीआइजी संजय कुमार ने दावा किया कि जल्द से जल्द इस मामले का भी खुलासा हो जायेगा. वही छह महीने के अंदर बरबीघा में घटित दूसरी बैंक लूट कांड के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए बहुत हद तक बैंक का सिक्योरिटी सिस्टम भी जिम्मेदार है.जिले के सभी बैंक सिक्युरिटी सिस्टम करें मजबूत :
उन्होंने जिले के सभी बैंकों से अपना अपना सिक्युरिटी सिस्टम और मजबूत करने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान अगर बैंककर्मी हिम्मत करके हूटर बजा दे तो घटना घटित होने की संभावना बहुत हद तक कम हो जाती है. मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक को उन्होंने सभी बैंकों के साथ-साथ माइक्रोफाइनेंस बैंक की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने का निर्देश भी दिया. मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान बलिराम चौधरी ने बताया कि अपराधियों के ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है.सूचना देने वालों का नाम पता रखा जायेगा गुप्त :
उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि अपराधी की पहचान होने पर तुरंत तो शेखपुरा के पुलिस कप्तान ( 9431800009), डीएसपी (9431800023) या बरबीघा थाना अध्यक्ष (9431822684) पर सूचित कर दें. उन्होंने वादा किया की सूचना देने वाले का नाम और पता के साथ-साथ इनाम देने की बात भी बिल्कुल गुप्त रखी जायेगी. पुलिस कप्तान ने बताया कि इसके अलावा टेक्निकल टीम फॉरेंसिक टीम का सहारा लेकर भी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए स्पेशल टीम को भी लगाया गया है. गौरतलब होकर घटना घटित होने के बाद 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है.अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही पुलिस :
घटना के अगले दिन यानी कि मंगलवार को भी पुलिस कप्तान के साथ-साथ टेक्निकल टीम और बरबीघा पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए खाक छानती रही. बताते चले की सोमवार की दोपहर 10:20 बजे सुबह नगर क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक पर स्थित एक्सिस बैंक से लगभग 26 लाख रुपए लूट लिए गये थे. चार की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को गन पॉइंट पर लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी दो बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ की तरफ आराम से भाग निकले थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है