संवाददाता, राजगीर. नगर परिषद के सभागार में साल की पहली बोर्ड की बैठक शनिवार को गहमागहमी के माहौल में हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद जीरो देवी द्वारा किया गया. बैठक में शहर के विकास को लेकर अनेकों जरूरी निर्णय लिए गए. इसके साथ ही पिछले साल 2024 में स्थायी सशक्त समिति द्वारा पारित प्रस्तावों को टोकाटाकी के बीच पारित किया गया. शहर में बंद पड़ी हाईमास्क लाइट व मिनी मास्ट लाइटों के रखरखाव और स्ट्रीट लाइट बनाने व जलाने हेतु एजेंसी चयन का निर्णय लिया गया. बैठक में सभी पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय है कि चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत योजनाओं नली गली, नाला निर्माण आदि का निर्माण कार्य मार्च तक हर हाल में पूरा करा लिया जाय. सभी वार्ड में नया रोड और नाली गली बनाने के साथ पूराने चबुतरे की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गरीब दलित, महादलित और उपेक्षित वर्ग के जो लोग हैं, जहां रहते हैं उन क्षेत्रों को चिह्नित कर उन क्षेत्रों को विकास में प्राथमिकता देने का निर्णय हुआ है. बैठक में पूर्व से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा भी की गई. शहर की सफाई मानक अनुकूल नहीं होने पर पार्षदों ने नाराजगी व्यक्त की है. महेन्द्र यादव सहित अधिकांश वार्ड पार्षदों ने कहा कि मानक अनुकूल नगर परिषद की सड़कों, गलियों और नालियों की सफाई के लिए आउटसोर्सिंग पर नकेल कसना जरुरी है. महेंद्र यादव द्वारा राजगीर- गिरियक रोड के सटारी पुल से लेकर कॉलेज रोड तक नाला को कवर कर बायपास रोड निकालने का प्रस्ताव दिया गया. उनके प्रस्ताव का विधायक कौशल किशोर द्वारा समर्थन किया गया. उन्होंने कहा कि इस बाईपास के बनने से बाजार की सड़कों पर लोड घटेगा। गिरियक की ओर से आने वाले लोग और पर्यटक बिना जाम के आसानी से कुंड क्षेत्र पहुंचेंगे. वार्ड पार्षदों द्वारा होल्डिंग टैक्स सहित अन्य टैक्स के राजस्व वसूली पर असंतुष्टि व्यक्त करते हुए बोर्ड के सदस्यों ने कर संग्रह एजेंसी पर समुचित कार्रवाई करने का सुझाव दिया. यह भी निर्णय लिया गया कि जिन लोगों के द्वारा राजस्व जमा नहीं किया जा रहा है, वैसे लोगों से राशि वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर किया जाय। सभी ने संकल्प लिया कि राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के विकास की दिशा में सभी एकजुटता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे. शहर के कई बंद पड़े सामुदायिक शौचालयों को खोलने हेतु वार्ड पार्षदों के स्तर पर पहल करने का निर्णय लिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुकों जिन्होंने अनुदान राशि की किस्तों लेने के बावजूद सालों से अपने आवास निर्माण का कार्य लंबित रखा हुआ है। वैसे लोगों पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावे शहर के भूमिहीनों की पहचान करने के लिए सर्वे कराने हेतु वार्ड पार्षदों द्वारा जोर दिया गया. वरीय वार्ड पार्षद डाॅ. अनिल कुमार द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और सर्दी के इस मौसम में जरुरत मंदों के बीच कम्बल वितरण का मामला उठाया, जिसे सदन द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि समिति गठित कर इसका क्रियान्वयन किया जायेगा. शहर में मुख्य सड़क एवं चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े डस्टबीन रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही निर्णय लिया गया है कि शहर की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. दलित बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. शहर को हरा-भरा करने के लिए सड़क के किनारे पौधे लगाने का निर्णय भी बोर्ड की बैठक में लिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण बाद गरीब और असहाय लोगो को कंबल बांटने का भी निर्णय लिया गया. बाधित हर घर गंगाजल आपूर्ति को लेकर पीएचइडी से पत्राचार किया जायेगा. बैठक में मुख्य पार्षद जीरो देवी के अलावे विधायक कौशल किशोर, उपमुख्य पार्षद मुन्नी देवी, वरीय वार्ड पार्षद डॉ. अनिल कुमार, महेन्द्र यादव, अनीता सिन्हा, सुनीता देवी, कविता कुमारी, गीता देवी, सुनैना देवी, श्यामदेव राजवंशी, विकास कुशवाहा एवं अन्य शामिल हुये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है