जिले के सभी क्षेत्रों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल व स्थानीय पुलिस कर रहे एरिया डोमिनेशन

लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए नालंदा संसदीय क्षेत्र के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल पहुंच गए हैं .

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:50 PM

बिहारशरीफ: लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए नालंदा संसदीय क्षेत्र के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल पहुंच गए हैं ..इसके अलावा चुनाव के दिन घुड़सवार से भी गस्ती होती रहेगी. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का आवासन की व्यवस्था की गई है. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि मंगलवार से ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी के साथ एरिया डोमिनेशन में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल और पुलिस बल संयुक्त रूप से संवेदनशील स्थान पर जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होंगे. वैसी समस्याएं जिसका निराकरण तुरंत करने की आवश्यकता है ,उसे थाना अध्यक्ष अपने स्तर से समस्या का समाधान करेंगे. इसके अलावे वरीय पदाधिकारी को भी सूचित करेंगे. उन्होंने बताया कि आम लोग भयमुक्त होकर अपने मतों का प्रयोग करें .एसपी ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस बल संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर रहे हैं ताकि असामाजिक तत्वों और बदमाशों में स्पष्ट संदेश चला जाए की हर हाल में लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण कराया जाएगा .चुनाव के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा मतदान केंद्रों पर हंगामा करने वाले बदमाशों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. मतदान केंद्रों पर तैनात ढंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वैसे असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. एसपी ने बताया कि आम लोगों से अपील की गई है कि भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान केदो पर जाकर अवश्य करें. जिले के सभी मतदान केदो पर पर्याप्त संख्या में पुलिसबल तैनात रहेंगे. अर्धसैनिक बल भी रहेंगे .उन्होंने बताया कि शहर में घुड़सवार दल भी गस्ती करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version