25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन में शामिल होने का दिया न्यौता

भाजपा के राज्यसभा सांसद सह चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भीम सिंह सोमवार को सर्किट हाउस पहुंचे. डा. भीम ने चंद्रवंशी समाज के लोगों के साथ विचार-विमर्श किया.

बिहारशरीफ. भाजपा के राज्यसभा सांसद सह चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भीम सिंह सोमवार को सर्किट हाउस पहुंचे. डा. भीम ने चंद्रवंशी समाज के लोगों के साथ विचार-विमर्श किया. लोगों को पटना में होने वाले चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दिया. सम्मेलन का आयोजन पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 22 सितंबर को किया जाएगा. इस मोके पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सह चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भीम सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में चेतना मंच का 25वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ता संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक गया, औरंगाबाद, जहानाबाद समेत कई जिलों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया है. मगध के सम्राट जरासंध के वंशज चंद्रवंशियों की स्थिति अभी अच्छी नहीं है. पहले भुजबल के सहारे राजनीति होती थी, अब वोटबल के सहारे राजनीति होती है. बिहार में चंद्रवंशी समाज की आबादी करीब दो प्रतिशत है. इसके बाद भी आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक भागीदारी नहीं के बराबर है. वे समाज के लोगों को ललकारने के लिए निकले हैं. उन्होंने युवाओं से शर्ट छोड़कर कुर्ता पहनने और राजनीति पर कब्जा करने की अपील की. अपनी सांसद निधि से वे सभी जिलों में च्रदंवंशी चौपाल का निर्माण करा रहे हैं. नालंदा में भी पांच चौपाल बनाने की प्रक्रिया जारी है. मौके पर प्रदेश महासचिव पप्पू कुमार चंद्रवंशी, रंजीत कुमार, आनंद कुमार, विनोद कुमार, वीरु चंद्रवंशी, निशांत कुमार, प्रवीण कुमार, राजीव रंजन चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें