मगध ट्रेन में चढ़ने को लेकर मारामारी, टिकट काउंटर पर हंगामा
प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के करने के लिए इन दिनों प्रतिदिन भीड़ बढ़ते ही जा रहा है. महाकुंभ का प्रभाव बड़े स्टेशनों के साथ साथ अब छोटे छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखा जा रहा है.
हिलसा. प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के करने के लिए इन दिनों प्रतिदिन भीड़ बढ़ते ही जा रहा है. महाकुंभ का प्रभाव बड़े स्टेशनों के साथ साथ अब छोटे छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखा जा रहा है. आस्था की भीड़ के आगे रेलवे नियम और व्यवस्था सब कुछ बेपटरी हो चुकी है. आरक्षित बोगी में अनारक्षित यात्रियों का कब्जा से लेकर गेट व खिड़कियों में घुंघरू की तरह लटक कर जाने को मजबूर हैं. शुक्रवार को इस्लामपुर से नई दिल्ली को जाने बाली मगध एक्सप्रेस ट्रेन में यही हाल देखा गया. हिलसा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम लगभग चार बजे जैसे ही मगध ट्रेन पहुची की यात्रियों में आपाधापी शुरू हो गया. ट्रेन के अधिकांश बोगी पहले से ही खचाखच भरा हुआ था और बोगी का गेट भी लगा हुआ था। ट्रेन छूट न जाय इसकी चिंता हर पैसेंजर को परेशान कर रहा था. अंततः यात्री की भीड़ उग्र रूप लिया और स्लीपर से लेकर एसी बोगी के खिड़की के शीशे तोड़ने के साथ इमरजेंसी खिड़की से भी घुसने का प्रयास किया. यात्रीयो की अप्रत्याशी भीड़ के कारण मगध ट्रेन को 2 मिनट के जगह 22 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रहना पड़ा. आपाधापी में आधे दर्जन से अधिक यात्रियों को चोट भी पहुची. दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट गई जिसके बाद टिकट वापस कराने के लिए टिकट काउंटर पर हंगामा करना शुरू कर दिया हालांकि स्टेशन मास्टर ने समझा बुझाकर शांत कराया और छूटे हुए सभी यात्रियों की टिकट वापस कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है