कोड़ीहारी नदी में डूबने से बच्चे की मौत
अरियरी प्रखंड के फरपर गांव में अपने नाना के घर में रह रहे सात बर्षीय बालक जिलाजीत कुमार की कोड़ीहारी नदी में डूबने से मौत हो गयी.
शेखपुरा. अरियरी प्रखंड के फरपर गांव में अपने नाना के घर में रह रहे सात बर्षीय बालक जिलाजीत कुमार की कोड़ीहारी नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की मां भी अपने नैहर में थी और वह नदी में कपड़ा धोने गयी थी. बालक भी पीछा करते हुए नदी की ओर चला गया. लेकिन मां के सामने नहीं होने के कारण मां को इसकी जानकारी नहीं हो पायी. कपड़ा धोकर घर वापस लौटने पर अपने बेटे की खोजबीन की तो घर वालों ने पीछे –पीछे नदी की ओर जाने की बात कही. बालक की खोज करते हुए लोग जब नदी पहुंचे तो वहां बालक का शाव नदी के पानी में पाया गया. शव को देखते ही बच्चे की मन दहाड़ मारकर रोने लगी. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की बालक का घर नालंदा जिले के नरौरा गांव है. उसके पिता का राजू चौहान बताया गया. यह अपने ननिहाल में फरपर गांव के शिवशंकर चौहान का नाती था. पुलिस से शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिये शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है