मुंशी पइन में डूबने से बच्चे की मौत
थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा पंचायत के मुंशी पईन में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की दोपहर घटी.
कतरीसराय. थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा पंचायत के मुंशी पईन में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की दोपहर घटी. मृतक की पहचान तरौनी गांव निवासी सुधीर रविदास के करीब 10 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरौनी गांव निवासी सुधीर रविदास का 10 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार अपने गांव से बहादुरगंज जा रहा था. लेकिन इसी दौरान रास्ते में वह पानी भरे पईन को पार करने के दौरान गहरे पानी में चला गया जिससे डूब जाने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणो के सहयोग से शव को पईन से बाहर निकाला गया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही दरवेशपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया नवेन्दू झा ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनो को ढाढंस बंघाया. साथ ही आपदा की राशि परिजनो को शीघ्र दिये जाने की मांग की है. बताते चलें कि तरौनी गांव जाने में ग्रामीणों को पानी भरे मुंशी पईन को पार करने की जरूरत होती है जिसके कारण आये दिन ऐसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है. हालांकि दूसरा रास्ता भी है लेकिन ज्यादा दूरी रहने के कारण अधिकांश ग्रामीण मुंशी पईन को पार कर अपने गंतव्य जगहों तक पहुंचते हैं. इधर, कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के दाह संस्कार में चले जाने के कारण फिलहाल आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है