बरांदी गांव में पइन में डूबने से बच्चे की हुई मौत

थाना क्षेत्र के बरांदी गांव में पइन में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरांदी गांव निवासी गुड्डू यादव के 8 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:19 PM
an image

रहुई. थाना क्षेत्र के बरांदी गांव में पइन में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरांदी गांव निवासी गुड्डू यादव के 8 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में परिजन ने बताया की घर वाले खेत देखने गए थे और उन्ही के साथ पीछे पीछे से बालक भी चला गया. पइन में बिजली का पोल का रास्ता बना था. जिसे बालक खेत जाने के लिए पइन पार करने लगा, जिससे वह पोल पर से फिसल कर पइन में गिर गया. जिससे बालक पइन में डूब गया. वहीं बालक के बड़े भाई जब छोटे भाई को डूबता हुआ देखा तो गांव की तरफ शोर मचाते गया. तभी गांव वालों ने काफी मशक्कत पानी में गोता लगाकर बालक को ढूंढा. उसके बाद पानी से बाहर निकाला और 112 को सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों में घंटो देर टहलाया उसके बाद परिजनों ने जब डॉक्टर से इलाज करने लिए जल्द बोला तो डॉक्टर ने गार्ड के द्वारा बालक के परिजन पर लाठी चार्ज करा दिया. तबतक बालक की मौत हो चुकी थी. वहीं परिजनों ने बिहार थाना में गार्ड के विरुद्ध आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version