खेलने के दौरान गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

रहुई प्रखंड के भागनबीघा ओपी क्षेत्र के बोकना गांव में खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:34 PM

बिहारशरीफ. रहुई प्रखंड के भागनबीघा ओपी क्षेत्र के बोकना गांव में खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक कृष्णनंदन पासवान का 2 वर्षीय पुत्र झंडू कुमार है. परिजनों ने बताया कि मासूम की मां शोभा देवी घर के बाहर नल जल के नल के समीप कपड़ा धो रही थी. कपड़ा धोने के बाद वह छत पर सुखाने चली गई. इसी दौरान बच्चा खेलते खेलते पास के पानी भरे गड्ढे में चला गया और डूब गया. वापस जब माँ छत से नीचे उतर कर बच्चों की खोजबीन करने लगी तो गड्ढे की ओर नजर गई जहां मासूम का सिर दिखाई दिया. आनन फानन में बच्चे को लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम बच्चे की मौत से पूरा गांव गमगीन हो गया.इधर मृतक की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version