दवाई और सुई देने के बाद बच्चे की मौत, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिनांवा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर पर तीन साल के मासूम लड़के की जान लेने का आरोप लगाकर एक महिला ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर उसकी गिरफ्तारी की गुहार लगाई है.
परवलपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिनांवा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर पर तीन साल के मासूम लड़के की जान लेने का आरोप लगाकर एक महिला ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर उसकी गिरफ्तारी की गुहार लगाई है. पीड़िता सिनांवा गांव के मनीष कुमार की पत्नी नीतू देवी ने बताया कि बताया कि उनके तीन साल का पुत्र मानव कुमार को बुखार था और गांव में स्थित सरस्वती क्लीनिक के डॉ राहुल कुमार उर्फ गोलू के पास दिखाने बुधवार की सुबह गई थी. डॉक्टर ने उसको कुछ दवा दी और दो इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाने के बाद ही बच्चा बेहोश हो गया. बच्चा बेहोश होने के बाद डॉक्टर खुद ही बच्चे को उनके साथ बाइक पर लेकर परवलपुर इलाज के लिए आ रहे थे कि रास्ते में ही बेटे की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने गांव में पहुंचकर झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया और क्लिनिक को सील कर दिया.इलाज के दौरान घायल महिला की मौत : बिहारशरीफ.
सरमेरा थाना इलाके के छोटी मालवा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर पिछले 31 जुलाई को देवर ने महिला और उसके पति को चाकू मार कर जख्मी कर दिया था. महिला की इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम मौत हो गई. मृतका जागरूप राम की 55 वर्षीया पत्नी माया देवी बताई जा रही है. जबकि पति का इलाज चल रहा है. परिजन ने बताया कि मृतका का देवर उपेंद्र राम संपत्ति विवाद में अक्सर मारपीट और लड़ाई झगड़ा किया करता था. 31 जुलाई की शाम को भी शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए मारपीट करने के दौरान भाई और उसकी पत्नी को चाकू मार दिया था. थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी मो अजहरुद्दीन ने बताया कि आरोपित को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है. घरेलू विवाद में आरोपित द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है