राजोपुर विद्यालय के बच्चे मध्याह्न भोजन से वंचित
बिंद प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय राजोपुर में बच्चों को मध्यान भोजन नहीं मिल रहा है. स्कूल में बच्चों को मध्यान भोजन नहीं मिलने से स्कूल प्रभारी के खिलाफ लोगों में रोष है.
बिंद (नालंदा) . बिंद प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय राजोपुर में बच्चों को मध्यान भोजन नहीं मिल रहा है. स्कूल में बच्चों को मध्यान भोजन नहीं मिलने से स्कूल प्रभारी के खिलाफ लोगों में रोष है. स्कूली बच्चे लवकुश कुमार, सविता कुमारी, साधना कुमारी, आरती कुमारी, आशीष कुमार व अन्य ने कहा कि स्कूल में मध्याण भोजन नहीं मिलने से घर खाना खाने के लिए जाना पड़ता है. इस विद्यालय में प्रथम से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. स्कूल में 77 बच्चें नामांकित है. इन बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक कार्यरत हैं. प्रधानाध्यापक संजय पासवान ने कहा कि भेंडर के द्वारा भोजन बनाने कि सामग्री नहीं दिया जा रहा है. भोजन कि सामग्री नहीं मिलने से मध्याण भोजन बंद कर दिया है. वही लोगों कि माने तो इस स्कूल में बच्चों को मध्याण भोजन कभी कभार ही मिलता है. प्रधानाध्यापक कि मनमानी पूर्ण रवैये से लोगों में नाराजगी है. क्या कहते हैं अधिकारी मध्यान भोजन किस कारण बंद किया गया है। इसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने नहीं दिया है.मामले कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मनोज कुमार मध्यान भोजन प्रभारी बिंद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है