बिहारशरीफ.पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले के पांच सरकारी विद्यालयों में कक्षा तीन के विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज कराई जायेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के बाद अब विद्यालय के छात्र-छात्राओं की भी दैनिक उपस्थिति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कराने का प्रयास शुरू कर दिया गया जा है. इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा सभी सरकारी स्कूलों को टैबलेट भी देने की योजना बनाई गई है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अभी राज्य के पांच जिलों पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण तथा भोजपुर में इस योजना को चयनित पांच- पांच स्कूलों में लागू किया जायेगा. जिले के चयनित पांच सरकारी विद्यालयों के कक्षा तीन में नामांकित छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति मोबाइल ऐप ई- शिक्षकोष के माध्यम से बनाई जाएगी. योजना की सफलता के बाद तथा सभी सरकारी विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाने के बाद सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से ही बनाई जाएगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुरूप जिले के पांच सरकारी विद्यालयों का चयन कर वहां योजना को लागू किया जाएगा. योजना की सफलता पर आगे सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति मोबाइल ऐप के माध्यम से ही ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर बनेगी. पोर्टल पर ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने के साथ साथ उनकी अर्द्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षा के परिणाम, अकादमिक सत्र में पूर्ण किये गये पाठ्यक्रम, पाठों का विवरण आदि को भी संधारित करने का निर्णय लिया गया है. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थियों के ऑनलाइन विद्यार्थीवार उपस्थिति एवं अन्य कार्यों के लिए विभाग द्वारा कई निर्देश भी दिये गए हैं. पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित सभी जिलों को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा आठ फरवरी तक पांच- पांच टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे. योजना के तहत तीन सरकारी मध्य विद्यालय एवं दो प्राथमिक विद्यालयों का चयन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा किया जायेगा. चयनित विद्यालयों के कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 10 दिसंबर से ई- शिक्षाकोष ऐप पर बननी शुरू हो जाएगी. वर्ग कक्ष तथा चेतना सत्र की फोटो होगी अपलोड:- जिले के चयनित सभी पांच विद्यालयों की प्रथम घंटी में शिक्षकों के द्वारा बच्चों की टेबलेट पर उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी. शिक्षक उस क्लास रूम की एक फोटो भी ई- शिक्षा कोष ऐप पर उपलब्ध करायेंगे जिसमें वर्ग में उपस्थित सभी बच्चों को आच्छादित किया जाएगा. इसके साथ ही साथ कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक प्रत्येक माह की समाप्ति पर अकादमिक सत्र के पूरे किए गए विषय वार पाठों का विवरण भी अद्यतन करेंगे. ई- शिक्षाकोष ऐप पर विद्यालय की चेतना सत्र की फोटो भी अपलोड किया जाएगा. इसके लिए चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है