बिहारशरीफ. हजरत मखदूम ए जहां अहिया मनेरी रहमत के उर्स पर चिरागा मेला सोमवार से शुरू हो गया. पांच दिवसीय चिरागा मेला के दौरान मखदूम साहब की मजार पर चादरपोसी की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से चादरपोशी की गयी. इस चादरपोशी में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा व जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. इसके बाद विभिन्न विभागों व संगठनों के द्वारा चादरपोशी की जाएगी. चादरपोशी के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया ने बताया कि बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकला जायेगा. चादरपोशी के लिए सोगरा कॉलेज के रास्ते जाना होगा एवं सोगरा कॉलेज तक पैदल जुलूस की अनुमति नहीं होगी .उन्होंने बताया कि सोगरा कॉलेज तक वाहन से आना होगा एवं वाहन को सोगरा कॉलेज के पार्किंग में लगाना होगा तथा वहां से बड़ी दरगाह तक पैदल ही जाकर चादरपोशी के लिए जाना होगा. सदर एसडीएम ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि बाबा मणिराम अखाड़ा के तरफ से चादरपोशी के लिए आने वाले व्यक्तियों को वाहन से नेहाल मस्जिद तक जाना होगा .उसके आगे पैदल जाने की अनुमति होगी. इस अवसर पर डीजे या किसी प्रकार के साउंड सिस्टम को जुलूस के साथ जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.
Advertisement
बिहारशरीफ में चिरागा मेला शुरू, जिला प्रशासन ने की चादरपोशी
हजरत मखदूम ए जहां अहिया मनेरी रहमत के उर्स पर चिरागा मेला सोमवार से शुरू हो गया. पांच दिवसीय चिरागा मेला के दौरान मखदूम साहब की मजार पर चादरपोसी की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement