शेखपुरा. नगर परिषद शेखपुरा के सभागार में नप के कार्यपालक पदाधिकारी डा. जनार्दन प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इसमें शहर को साफ़-सुथरा बनाए रखने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में सड़कों और गलियों में अनावश्यक रूप से कचरा फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना राशि वसूलने का निर्णय लिया गया है. जिससे बेबजह गंदगी फैलाने वालों पर काबू पाया जा सके. नगर परिषद के अधिकारी ने आम नागरिकों से भी शहर को साफ़ सुथरा बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग कि अपील की है. सडकों और गलियों में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध जुर्माना की राशि निर्धारित की गई है. अलग –अलग दुकानों और संस्थानों से अलग –अलग राशि वसूलने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही नगर प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाबजूद प्लास्टिक यूज करने वालों दुकानदारों, ठेले वालों और आम लोगों को भी यूज करते हुए पकड़े जाने पर उनसे नगर परिषद द्वारा तय जुर्माना वसूल किया जाएगा. देना होगा जुर्माना
चेवाड़ा. नगर पंचायत चेवाड़ा में 28 जून से नगर पंचायत कार्यालय में शिविर लगाकर प्रॉपर्टी का सर्वे कार्य किया जायगा. अब बिना नक्शा पास कराए चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में मकान का निर्माण नहीं हो सकेगा. इसकी जानकारी देते हुए योजना पदाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि 28 जून से प्रॉपर्टी सर्वे का कार्य चेवाड़ा नगर पंचायत कार्यालय में एक गठित टीम के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घर बनाने से पहले नक्शा पास करवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए कार्यालय में एक आवेदन लिखित रूप जमा देना अनिवार्य होगा. नक्शा नहीं देने पर नगर पंचायत के ग्रामीणों पर अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा जो भी टैक्स लगाया गया है. उससे नगर पंचायत में विकास कार्य भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है