बिहारशरीफ. बिहार सिविल कोर्ट पटना की क्लर्क भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार को किया जायेगा. जिले के 25 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 18 हजार अभ्यर्थियों के इस परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने के लिए शुक्रवार को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर तथा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षको तथा पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मियों को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सिविल कोर्ट कि यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्यान 12:00 बजे तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में महिला- पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा की निगरानी करने के लिए फ्लाइंग मजिस्ट्रेट तथा न्यायालय के अधिकारी तैनात रहेंगे. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के मामले में परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में वीक्षकों की तैनाती की गई है. इसी प्रकार सभी परीक्षा केन्द्रों पर मेटल डिटेक्टर डोर से होकर परीक्षार्थियों को गुजरना होगा. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे तथा जैमर भी लगाए गए हैं. परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी ली जाएगी. परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी प्रकार की घड़ी, मोबाइल, केलकुलेटर, बैग अथवा कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा:- परीक्षा केंद्र का नाम——– अभ्यर्थी आदर्श हाई स्कूल बिहार शरीफ ———600 टाउन हाई स्कूल बिहार शरीफ ——–800 कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा——600 कैरियर पब्लिक स्कूल बिहारशरीफ ——700 डैफोडिल पब्लिक स्कूल मंगला स्थान ——900 डीएवी पब्लिक स्कूल पावर ग्रिड ——-696 देवशरण महिला कॉलेज सोहसराय ——-504 गर्ल्स हाई स्कूल सोहसराय ———–544 गर्ल्स मिडिल स्कूल कमरुद्दीनगंज ——600 किसान कॉलेज सोहसराय ——–950 केएसटी कॉलेज सोहसराय ——920 नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ ——1008 नेशनल हाई स्कूल शेखाना ——-568 पीएल साहू हाई स्कूल सोहसराय ——–480 पीएमएस कॉलेज बिहारशरीफ —–876 आरपीएस स्कूल मकनपुर ——1200 आरपीएस स्कूल कचहरी रोड ——-1200 मॉडल मिडिल स्कूल भैसासुर ——-744 सदानंद इंटर कॉलेज रामचंद्रपुर ——- 416 सदर अलम मेमोरियल स्कूल बिहार शरीफ ——1032 एसपीएम कॉलेज बिहारशरीफ ——- 1200 सोगरा कॉलेज गगन दीवान ——518 सोगरा हाईस्कूल बिहारशरीफ—— 604 सेंट जोसेफ एकेडमी खंदकपर ——- 480 सनबीम सेंट्रल स्कूल कोसुक ——528
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है