प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने वाले 27 एचएम व विज्ञान शिक्षकों से किया स्पष्टीकरण

जिले के मध्य तथा माध्यमिक विद्यालयों के गणित व विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिले के 27 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा गणित और विज्ञान के शिक्षक शामिल नहीं हुए थे. ऐसे सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:44 PM

बिहारशरीफ. विगत दिनों जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिले के मध्य तथा माध्यमिक विद्यालयों के गणित व विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिले के 27 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा गणित और विज्ञान के शिक्षक शामिल नहीं हुए थे. इस मामले को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कविता कुमारी ने गंभीरता से लेते हुए ऐसे सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिले के प्रत्येक मध्य तथा माध्यमिक विद्यालयों के पांच पांच मेधावी बच्चों के प्रोजेक्ट को पोर्टल पर अपलोड किया जाना था, लेकिन काफी कम संख्या में विद्यालयों के द्वारा प्रोजेक्ट अपलोड किये गये हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिले के मध्य तथा माध्यमिक विद्यालयों के गणित व विज्ञान शिक्षकों को कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में जाकर बच्चों की मदद कर सके, लेकिन जिले के 27 विद्यालयों के शिक्षकों ने किसी भी तिथि को प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया. उन्होंने कहा कि इसे शिक्षकों की स्वेच्छाचारिता, कार्य के प्रति लापरवाही तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना मानते हुए इन सभी 27 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों सहित गणित व विज्ञान के शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. स्पष्टीकरण का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर इन शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जायेगा. इन विद्यालयों के शिक्षकों से हुआ स्पष्टीकरणअस्थावां प्रखंड के हाइस्कूल नोआवां उगामा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओन्दा, एकंगरसराय प्रखंड के एसएस एकेडमी आरएचएस नवगढ़, तथा हाइस्कूल तेल्हाडा, इस्लामपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेशवक, हाइस्कूल बकौर, हाइस्कूल खरजमा- फरीदपुर, एमके गर्ल्स हाइस्कूल कोरावा तथा हाइस्कूल खुदागंज, नगरनौसा प्रखंड के नेहू हाइस्कूल प्रसाद विगहा, हाइस्कूल चिश्तिपुर, हाइस्कूल बलधा, एमवीपीएचएस लोदीपुर- उस्मानपुर, हाइस्कूल नगरनौसा, नूरसराय प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल कुंदी, मिडिल स्कूल ममूराबाद, उच्च माध्यमिक विद्यालय नूरसराय, रहुई प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय इमामगंज, मिडिल स्कूल मोरा तालब, वीरचंद पटेल हाइस्कूल पेशौर, उच्च माध्यमिक विद्यालय उतरनावा तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय सोसंदी, राजगीर प्रखंड के एके हाइस्कूल अंडवस, उच्च माध्यमिक विद्यालय बरनौसा, उच्च माध्यमिक विद्यालय पिलखी तथा हाइस्कूल बेलदार विगहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version