बेउर जेल के अधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण

जिला जज पवन कुमार पांडेय ने पटना के बेउर जेल अधीक्षक बिधु कुमार को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:45 PM
an image

शेखपुरा. जिला जज पवन कुमार पांडेय ने पटना के बेउर जेल अधीक्षक बिधु कुमार को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है. बार-बार के सूचना पर भी बेउर जेल में बंद अभियुक्त को यहां जिला न्यायालय में उपस्थित नहीं करने को लेकर यह कदम उठाया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला लोगों का वियोजक उदय नारायण सिंहा ने बताया कि जिला जज द्वारा डकैती के दौरान संपत्ति के लूट मामले में सदर प्रखंड के पैन गांव निवासी सौरांश उर्फ अभिनव उर्फ गुड्डू को यहां न्यायालय में प्रस्तुत करने को लेकर पिछले कई तिथि पर बेउर जेल अधीक्षक को नोटिस भेजा गया था. लेकिन इस नोटिस पर उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर उन्हें अगली तिथि 5 अक्टूबर को हर हाल में अभियुक्त को यहां न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराने का अल्टिमेटम देते हुए विलंब के कारण के बारे में स्पष्टीकरण भी सुपुर्द करने का आदेश दिया है. इस समय सीमा के बीत जाने पर उनके खिलाफ कानून के प्रावधानों के तहत अन्य कठोर कदम उठाए जाने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभियुक्त पटना जिला के अन्य आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी के बाद बेउर जेल में बंद है.उसके यहां प्रस्तु त नहीं करने के कारण यहां मामला बिना किसी कारण के लंबे समय से लटका हुआ है. हंगामा करते शराबी गिरफ्तार शेखपुरा. जिले के डीहकुसुंभा गांव में शराब पीकर हंगामा मचाते एक शराबी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी की पहचान डीहकुसुंभा गांव निवासी स्व मुन्ना केवट के पुत्र अमिताभ केवट के रूप में की गई है. छापेमारी का नेतृत्व कोरमा थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने किया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराबी गांव में शराब पीकर हंगामा मचा रहा था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फोन से स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया. बाद में ब्रेथ इनालाइजर मशीन से जांच के क्रम में युवक में शराब सेवन की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबी पिछले साल भी गत 21 मार्च को शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ था. जिसके कारण दुबारा शराब सेवन करने के आरोप में शराबी के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्याययल के समक्ष प्रस्तुत जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version