आपसी विवाद में मारपीट, 19 लोग जख्मी
महिलाओं के बीच छोटे विवाद को लेकर सदर प्रखंड के हथियावां थाना अंतर्गत पुरनकामा कॉलोनी में बड़ी मारपीट की बारदात में तब्दील हो गई.
शेखपुरा. महिलाओं के बीच छोटे विवाद को लेकर सदर प्रखंड के हथियावां थाना अंतर्गत पुरनकामा कॉलोनी में बड़ी मारपीट की बारदात में तब्दील हो गई. इस घटना में चले लाठी डंडे ईंट पत्थर से दोनों पक्ष के कम से कम 19 लोगों के घायल होने की सूचना है. लोगों के बीच आपसी असहिष्णुता के इस कारनामें की घोर निंदा करते हुए चिंता व्यक्त किया जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि एक पक्ष के रेनू पासवान, रवि कुमार, तुनी देवी, बबिता देवी, शोभा कुमारी, संजू देवी, बेबी कुमारी ,रेखा देवी, चंदू पासवान, राजेंद्र पासवान ,मन्नू पासवान और दूसरे पक्ष के जीतू पासवान, अवजी पासवान, रुदल कुमार, पहरू पासवान, अमरजीत पासवान, बसंत पासवान, गुलाबी पासवान और परम पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस संबंध में स्थानीय हथियावां थाना में किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची है. 112 पुलिस सहायता टीम ने पूरे मामले को शांत करते हुए सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज के साथ-साथ पुलिस इस मामले में घायलों के बयान दर्ज करने में डटी हुई है. अभी तक इस मामले में औपचारिक प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है. लेकिन, घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. छोटी सी घटना के बाद बड़ा रूप ले लेने पर पुलिस इस मामले में काफी सतर्कता बरतते हुए आगे की कार्रवाई करने मे जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है