छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम और ग्रामीणों में हुई झड़प
शराब को लेकर अरियरी थाना क्षेत्र के चवनियां गांव में छापेमारी करने को पहुंची उत्पाद विभाग की टीम और ग्रामीणों में झड़प हो गया.
शेखपुरा. शराब को लेकर अरियरी थाना क्षेत्र के चवनियां गांव में छापेमारी करने को पहुंची उत्पाद विभाग की टीम और ग्रामीणों में झड़प हो गया. बृहस्पतिवार की सुबह इस घटना में उत्पाद विभाग के कई जवान के साथ ही कुछ ग्रामीण भी घायल हो गए. इस घटना में चवनियां गांव की एक महिला पूजा देवी घायल हो गई. जिसे परिवार वालों सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल महिला ने उत्पाद विभाग की टीम पर छानबीन के नाम पर मारपीट करने और शराब के झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी को वहां पहुंची थी. तभी ग्रामीण पुलिस जवान से हाथापाई पर उतारू हो गई.इसमें महिला होमगार्ड जवान रिंकू कुमारी को भी चोटें आई जबकि,अन्य के साथ नोक झोंक हुआ है. वहीं, सदर अस्पताल में भर्ती महिला पूजा देवी की सास रेशमा देवी ने उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों पर पूजा देवी की बेरहमी से लाठी डंडों से पिटाई करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है