आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, पांच जख्मी

थाना क्षेत्र के महमूदाबाद गाँव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष से दो व दूसरे पक्ष से तीन लोग जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:43 PM
an image

बिंद़ थाना क्षेत्र के महमूदाबाद गाँव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष से दो व दूसरे पक्ष से तीन लोग जख्मी हो गया. जख्मी में एक पक्ष से स्व रामजी पासवान के 17 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार व 32 वर्षीय पुत्र राजीव पासवान, दूसरे पक्ष से रामानंदन पासवान के 50 वर्षीय पुत्र अदालत पासवान, बिनोद पासवान के 55 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी व अदालत पासवान के 17 वर्षीय पुत्र बाल्मीकि कुमार के रूप में किया गया है. आनन-फानन में सभी जख्मियों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज किया गया. वहीं दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दी गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने कारवाई करते हुए एक पक्ष से दो व दूसरे पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि राजीव पासवान, गौतम कुमार, श्री पासवान, अदालत पासवान व बाल्मीकि कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version