पैगंबरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट

सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगो ने लाठी और डंडों से वार कर दूसरे पक्ष के दो लोगो को बुरी तरह घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:00 PM

शेखपुरा. सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगो ने लाठी और डंडों से वार कर दूसरे पक्ष के दो लोगो को बुरी तरह घायल कर दिया. 112 नंबर की पुलिस गाड़ी से दोनों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान पैगंबरपुर स्व राम सहाय यादव के 65 वर्षीय मंगर यादव तथा मंगर यादव के 20 वर्षीय पुत्र अरुण यादव के रूप में की गई है. घटना में घायल मंगर यादव की हालत गंभीर बताई गई है. घटना के बाद गांव में दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. इस बाबत घायल अरुण यादव ने बताया कि घर के समीप की भूमि वह मिट्टी भराई करवाया था. उस भूमि पर उसके गोतिया परिवार के लोगो में विपिन यादव ,किशुन यादव सहित अन्य अपना अवैध कब्जा जमाना चाहता है. जिसका विरोध करने पर अभियुक्तों ने लाठी डंडों से मेरे ऊपर तथा मेरे पिता के ऊपर प्रहार करने लगा. घटना की सूचना मिलने के बाद 112 नंबर की पुलिस गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर घायल पिता और पुत्र को अपनी निगरानी में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस बाबत सिरारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में घायल अरुण यादव द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version