गैर मजरुआ जमीन को लेकर झड़प, नौ घायल

जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौनी गांव स्थित गैर-मजरूआ सरकारी भूमि पर अपना कब्जा जमाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:05 PM
an image

शेखपुरा. जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौनी गांव स्थित गैर-मजरूआ सरकारी भूमि पर अपना कब्जा जमाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया. घटना के दौरान दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट की गयी. घटना में दोनों पक्ष के नौ लोग बुरी तरह घायल हो गये. ग्रामीणों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में राजीव पासवान, सोमा देवी, शिव पासवान, संदीप कुमार सहित अन्य का इलाज चल रहा है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है. इस बाबत कोरमा थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग आपस में गोतिया परिवार के है. घर आगे सड़क किनारे की सरकारी भूमि पर कब्जा जमाने के विवाद को लेकर घटना घटी है. इस घटना में एक ओर से पांच तथा दूसरी तरफ से 4 लोग घायल हुए है. घटना के संबंध में दोनों तरफ से जानलेवा हमले से संबंधित अलग-अलग प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई है. प्रथम पक्ष से झूल पासवान की पत्नी शोभा देवी तथा दूसरे पक्ष से सुधीर पासवान की पत्नी पिंकी देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस इन मामलों की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

घाटकुसुम्भा. कोरमा थाना अंतर्गत बेलौनी गांव में हुए मारपीट का तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए कोरमा थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक आयुष कुमार ने बताया कि बेलौनी गांव में गैरमजरूआ जमीन के कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच 11 नवंबर को मारपीट की घटना घटी थी. जिसमें कुल लगभग 10 लोगों की चोटी आई थी. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया था. 12 नवंबर को दोनों पक्षों के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया. जिसको लेकर 13 नवंबर को दोनों पक्षों के तरफ से गिरफ्तारी किया गया. जिसमें एक पक्ष से दो लोग अखिलेश कुमार एवं विपिन कुमार तथा दूसरे पक्ष के एक आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version