रोपवे और घोड़ाकटोरा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राजगीर के रोपवे एवं घोड़ाकटोरा झील परिसर में साफ सफाई अभियान शुक्रवार को चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:41 PM
an image

राजगीर. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राजगीर के रोपवे एवं घोड़ाकटोरा झील परिसर में साफ सफाई अभियान शुक्रवार को चलाया गया. इस अभियान में रोपवे के दर्जनों कर्मचारी शामिल होकर साफ सफाई अभियान चलाया. रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ सफाई अभियान शुक्रवार से शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि रोपवे परिसर एवं घोड़ा कटोरा जाने वाले रास्ते एवं परिसर में साफ सफाईअभियान चलाया गया. प्रबंधक ने कहा कि आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुख सुविधा देने के लिए रोपवे कर्मचारी हर हमेशा तैयार है. उन्होंने पर्यटकों से कहा कि कोई भी कचरे का समान इधर-उधर ना फेंके इसके लिए जगह-जगह कचरा रखने का डस्टबिन लगाया गया है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. इसके लिए हमेशा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देनी चाहिए ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version