सीएम प्रखंड परिवहन फेज टू शुरू, एक अगस्त से आवेदन
गांव से प्रखंड मुख्यालयों तक बस सेवा शुरू किये जाने के लिए सीएम प्रखंड परिवहन योजना फेज टू की शुरुआत हो गयी है .
बिहारशरीफ . गांव से प्रखंड मुख्यालयों तक बस सेवा शुरू किये जाने के लिए सीएम प्रखंड परिवहन योजना फेज टू की शुरुआत हो गयी है . इसका लाभ लेने के लिए एक से 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. फेज टू के लिए 140 लोगों को लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. योजना के तहत हर प्रखंड के सात-सात लाभुकों को लाभ दिया जाना है. एससी व अत्यंत पिछड़ा वर्ग से दो-दो, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, सामान्य कोटी से एक-एक को लाभ दिया जाना है. लक्ष्य के अनुरूप शर्तों के अधीन आने वाले लोगों को योजना का लाभ दिलाया जायेगा. डीटीओ अनिल कुमार दास ने बताया कि बस क्रय करने वाले लाभुकों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा. फेज वन में 10 लोगों ने खरीदी थी बस: फेज वन में 271 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इसमें अनुसूचित जाति वर्ग से 84, अति पिछड़ा वर्ग में 51, पिछड़ा वर्ग में 81, अल्पसंख्यक वर्ग से 9 व सामान्य श्रेणी में 46 आवेदन ऑनलाइन किया गया था. आवेदनों के आधार पर प्रखंडवार मेघा सूची तैयार की गई. सूची के अनुसार 98 लाभुकों का चयन किया गया था. इसमें से महज 10 लोगों ने बस खरीदी थी. हालांकि, इस योजना का लाभ दिलाये जाने में नालंदा सूबे में दूसरे स्थान पर है.
कोटिवार लक्ष्य:डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है