नालंदा में सीएम का रोड शो, कौशलेंद्र कुमार को जीताने की अपील

लोकसभा चुनाव के तैयारी में हर दल के नेता लगे हुए हैं. हर लोग अपने तरह से वोटरों को लुभाने में लगे है. विभिन्न तरह के प्रयास किये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:27 PM

हरनौत. लोकसभा चुनाव के तैयारी में हर दल के नेता लगे हुए हैं. हर लोग अपने तरह से वोटरों को लुभाने में लगे है. विभिन्न तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. सोमवार को एनडीए गठबंधन समर्थित जदयू के उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा में रोड शो किया. इस दौरान उनका रोड शो जिले के विभिन्न प्रखंडों से होकर हरनौत प्रखंड पहुंचा. जहां उनके समर्थकों के द्वारा जोरदार स्वागत की गई. लोगों से अपील किया कि एनडीए गठबंधन समर्थित के उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को अपना मत देकर अधिक मतों से विजय बनाएं. देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे. सीएम का रोड शो हरनौत प्रखंड क्षेत्र के मुढारी, रूपसपुर, सरथा मोड, चंडी मोड, बीच बाजार, जदयू कार्यालय, कल्याण विगहा मोड़, डिहरीगढ़, मुसहरी, द्वारकाविगहा, चेरो, खरुआरा होकर गुजरा. जहाँ रास्ते में उन्हें आम लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान रविकांत कुमार, पवन कुमार, चंद्रउदय कुमार, चंदू नेता, अशोक सिंह, सुधीर सिंह, रौशन कुमार, शैलेन्द्र सिंह, हरिनारायण सिंह, उदय शंकर, सुधीर बाबू, सुखदेव प्रसाद सहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version