Bihar Sports University: सीएम ने बिहार के खिलाड़ियों को दी सौगात, खेल अकादमी का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने गुरुवार को राजगीर में राज्य खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को सम्मानित किया, साथ ही चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया
Bihar Sports University: बिहार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राज्य खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का तोहफा मिला है. 750 करोड़ रुपए की लागत से 90 एकड़ में बने इस इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कंपलेक्स में निर्मित राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीता काटकर गुरुवार को उद्घाटन किया. इसके लिए आयोजित समारोह में राज्य के कुल 9 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों को उनके उपलब्धि के अनुसार नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
हॉकी टीम के प्रदर्शनी मैच भी हुआ आयोजित
उद्घाटन समारोह खेल अकादमी के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस अवसर पर नव निर्मित एस्ट्रोटर्फ मैदान में राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी. सीएम ने इस मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से मुलाकात भी की. इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का आवासीय एवं गैर आवासीय वैज्ञानिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. यहां राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए आधुनिक खेल अधोसंरचना का निर्माण किया गया है, जिसमें एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस, फेंसिंग, बिलियर्ड्स, जूडो, ताइक्वांडो, साइकिलिंग, वेलोड्रोम आदि खेलों के लिए इनडोर एवं आउटडोर खेल मैदानों का निर्माण किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Lightning Strike: मुजफ्फरपुर के आसमान में चमकी जोरदार बिजली, कैमरे में कैद हुआ नजारा
ये रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, भवन मंत्री जयंत राज, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित सांसद, विधायक और विधान पार्षद शामिल रहें.
इस वीडियो को भी देखें: दंगल को तैयार है बिहार