सीएम नीतीश के रोड शो से कार्यकर्ताओं का बढा उत्साह : रजनीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को अपने गृह जिला नालंदा में रोड शो कर चुनावी अभियान की शुरुआत की गई.
बिहारशरीफ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को अपने गृह जिला नालंदा में रोड शो कर चुनावी अभियान की शुरुआत की गई. जिले में उनके आगमन से जदयू सहित गठबंधन के सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं में खुशी छा गई. उन्होंने जदयू के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के समर्थन में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. इस मौके पर लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाघ्यक्ष रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में लोगों की काफी आस्था है. जिले में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत् मे हम सभी पूरे जोश से लगे रहे .कार्यकर्ताओं तथा जिले के मतदाताओं में उनके आगमन से एक नई ऊर्जा पैदा हुई है. जनता दल (यु) के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को मतदाताओं का भरपूर प्रेम और स्नेह मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय रथ के माध्यम से पटना से नालंदा पहुंचे थे. इस दौरान बिहार शरीफ के 17 नंबर से लेकर देवी सराय, अंबेडकर चौक, कारगिल चौक तक रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में जदयू, भाजपा, लोजपा एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे भी लगाकर खुशी व्यक्त की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय रथ के ऊपर सवार होकर हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. निश्चय रथ पर मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा एवं बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी शामिल थे.इस अवसर पर एनडीए के नालंदा से घोषित प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार , भाजपा के जिलाध्यक्ष इंजीनियर रवि शंकर प्रसाद सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष मो. अरशद, लोजपा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकूट, लोजपा आर्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह उर्फ भवानी सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रज्ञा भारती, जदयू के जिला प्रवक्ता धनंजय देव, भाजपा नेता सुधीर कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर सह जदयू नेता नदीम जफर सहित गठबंधन के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे.