आज सीएम नीतीश करेंगे सम्राट जरासंध की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को राजगीर आयेंगे. राजगीर के चर्चित वन्यप्राणी सफारी (जू सफारी) में नवनिर्मित "एवियरी " (पक्षी बाड़ा) का लोकार्पण किया जायेगा.
राजगीर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को राजगीर आयेंगे. राजगीर के चर्चित वन्यप्राणी सफारी (जू सफारी) में नवनिर्मित “एवियरी ” (पक्षी बाड़ा) का लोकार्पण किया जायेगा. शुक्रवार को ही शहर के जय प्रकाश उद्यान में नव स्थापित 50 फीट ऊंची मगध सम्राट जरासंध की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. नालंदा वन प्रमंडल द्वारा उद्घाटन समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. बचे हुए कार्यों को विभाग के पदाधिकारी द्वारा अंतिम टच दिया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ़ प्रेम कुमार द्वारा किया जायेगा़ उद्घाटन समारोह में जल संसाधन -सह- नालंदा जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल होंगे. इस उद्घाटन समारोह में सांसद कौशलेन्द्र कुमार और विधायक कौशल किशोर भी शामिल होंगे. डीएफओ राजकुमार एम ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश उद्यान के एक हिस्से में मगध सम्राट जरासंध स्मृति पार्क का निर्माण करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है. छह हेक्टेयर भूखंड पर निर्मित इस पार्क में सम्राट जरासंध की 30 फीट ऊंची आदमकद कांस्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है. नवनिर्मित सम्राट जरासंध की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों शुक्रवार को होना है. उन्होंने बताया कि इस प्रतिमा का निर्माण राजस्थान में कराया गया है. जरासंध स्मृति पार्क में एक आर्ट गैलरी का निर्माण कराया जाना है, जिसमें मगध सम्राट जरासंध के जीवनी से संबंधित कलाकृतियां उकेरी जाएगी.इसके अलावे इस पार्क में एक कैफेटेरिया का भी निर्माण होना है. इस पार्क को अत्यंत ही सुंदर और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा इसे सजाया, संवारा और आकर्षक बनाया जायेगा। यह पार्क पर्यटकों के लिए नया पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। अधिकारियों के अनुसार वन्यप्राणी सफारी में नवनिर्मित सबसे ऊंची पक्षीशाला (बर्ड एवियरी) का उद्घाटन किया जायेगा. इस पक्षीशाला में पक्षियों की 100 से अधिक प्रजातियों को रखने की व्यवस्था है. 50 फीट ऊंचाई के साथ आधा हेक्टेयर में यह एवियरी फैली है. पक्षियों के घर के सामने उनके नाम और जीवनशैली से जुड़ी विशेषताओं की होर्डिंग लगायी गयी है . जिससे पर्यटक जानकारी हासिल करेंगे. बर्ड एवियरी की संरचना घेरानुमा है. जिससे पक्षी आकाश में उड़ने का भी लुत्फ उठाएंगे. जानकारी के मुताबिक एवियरी में झाड़ियों के अलावा बांस, फलदार पौधे, फूल के 200 से अधिक पौधे लगाए गए हैं. राजगीर बर्ड एवियरी देश के अन्य एवियरी से बिलकुल अलग है. प्रदूषण से बचाव और बेहतर जल प्रबंधन के लिहाज से इसको तैयार किया गया है. यहां जाली स्टील की बनाई गई है, लेकिन इसकी डिजाइन ऐसी है कि पक्षियों को टकराने के बाद भी चोट नहीं लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है