हिलसा में सीएम का आगमन आज, तैयारी पूरी

शहर योगीपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:21 PM

हिलसा . शहर योगीपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे. एसडीओ कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे मंच, बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर उपस्थित कर्मियों को दिशा निर्देश दिया. बताया जाता है कि 27 मई को 10:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से हिलसा में आएंगे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मंच से आम लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद योगीपुर रोड होते हुए एकंगरसराय, इस्लामपुर, समेत विभिन्न प्रखंडों मे रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो जिसको लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलने के बाद यहां के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version