अधिकारियों के लूट की खुली छूट साबित होगी सीएम की यात्रा : तेजस्वी
शेखपुरा पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव रात्रि विश्राम के दौरान बाईपास स्थित सर्किट हाउस में रुके .
शेखपुरा. शेखपुरा पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव रात्रि विश्राम के दौरान बाईपास स्थित सर्किट हाउस में रुके .इस दौरान बीती देर शाम एवं शनिवार की सुबह वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करते हुए कई मुद्दों पर संवाद किया. इस दौरान शेखपुरा विधायक विजय सम्राट एवं कई कार्यकर्ताओं से कई बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और क्षेत्र की कई समस्याओं से भी अवगत हुए. शनिवार की सुबह प्रेस वार्ता करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होने वाली यात्रा अधिकारियों के लूट की खुली छूट साबित होगी. उन्होंने साफ कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार गरीब राज्य हैं. ऐसे में जनता से संवाद करने के लिए वह यात्रा पर निकलने वाले हैं, परंतु जनता रूपी अपने मालिकों से संवाद के दौरान खर्चे में उन्हें आखिर करीब 225 करोड रुपए की क्यों जरूरत पड़ गई. इतनी बड़ी राशि वह किस काम में खर्च करने वाले हैं, इसका वह जवाब क्यों नहीं देते. यात्रा के नाम पर इतनी बड़ी रकम का खर्च होना यह स्पष्ट कर रहा है कि यह यात्रा अधिकारियों को लूट की खुली छूट दे रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग परेशान हैं .बेरोजगारी, पलायन ,गरीबी ,महंगाई ,भ्रष्टाचार एवं किसानों व मजदूरों की बदहाल स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार इन मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं है. बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व में कई बार पूरी मजबूती से आवाज उठाए परंतु अब जब बिहार एवं केंद्र में एनडीए की सरकार है तब इस विषय पर वह बात करना भी मुनासिब नहीं समझते जबकि, बिहार की जनता 20 वर्षों से उन्हें सीएम बना रही है और नरेंद्र मोदी को भी तीन बार पीएम बनने में बिहार की जनता ने अहम योगदान दिया. अब अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो फिर कब मिलेगा, इसका जवाब सीएम एवं पीएम को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी सरकार के खात्मे के लिए बिहार की जनता पूरी तरह गोलबंद हो चुकी है. इस मौके पर राजद नेता शक्ति यादव, शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट, राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ,युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनय यादव सहित बड़ी संख्यां में राजद के कार्यकर्ता गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है