शेखपुरा. जिले में इस बार मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिये किसानों को प्रशिक्षण से लेकर उसके बीज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस संबंध में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि इस बार मोटे अनाज के उत्पादन खेती के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत ज्वार, बाजरा, मडुआ और मक्का आदि के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कृषि विभाग की ओर से किसानों को सब्सिडी पर बिज उपलब्ध कराया जायेगा. मोटे मनाज की खेती के तहत 12 सौ एकड़, बाजरा के लिए 500 एकड़, मडुआ के लिये 2735 और मक्का के लिए 3250 एकड़ लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मोटे अनाज की खेती के लिये किसानों को अनुदानित पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने भी इसके वैश्विक प्रसार के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. देश में इसका महत्व और भी ज्यादा इसलिए है, क्योंकि देश में पोषण का स्तर बहुत कम है. उच्च पोषण स्तर के अलावा मोटे अनाजों को बढ़ते धरती के तापमान में जीवन रक्षक माना जा सकता है. यही कारण है कि किसानों से इसके उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है.बाजरा को सबसे ज्यादा ताकतवर अनाज माना जाता है.
स्वास्थ्य के लिए हैं फायदेमंद
60 किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन का दिया गया प्रशिक्षण
मोटे अनाज की खेती के लिये किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की ओर से शनिवार को घाटकुसुम्भा प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रखंड के 60 प्रगतिशील किसानों को मोटे अनाज की खेती का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने किया. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी उपस्थित थे. उन्होंने किसानों को मोटे अनाज की खेती के बारे में बताते हुए कहा कि जलवायु अनुकूल खेती की जानी चाहिए. इसमें मोटे अनाज का उत्पादन किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है. कृषि और खाद् सुरक्षा में मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, कोदो आदि का विशेष महत्व है.
खरीफ महाभियान महोत्सव 22 से शुरू खरीफ महा अभियान महोत्सव का आयोजन राज्य स्तर पर पटना के बामेती में 22 मई से शुरू हो रहा है. इसमें सभी जिलों के कृषि अधिकारी भाग लेंगे. वहीं जिला में जिला स्तरीय खरीफ महा अभियान 27 मई को कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके साथ ही 29 मई से प्रखंड स्तरीय खरीफ महाभियान का शुभारंभ होगा. सभी प्रखंडों में खरीफ महा अभियान का आयोजन किया अलग- अलग तिथियों में किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है