राजगीर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. तैयारी का स्थलीय जायजा लेने के लिए पटना प्रमंडलीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक राजगीर पहुंच गये हैं. उनके द्वारा नालंदा विश्वविद्यालय और प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का भी अधिकारियों के साथ दौरा कर तैयारी की समीक्षा की गयी प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी द्वारा नालंदा जिला प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों का फीडबैक लिया गया और अलग अलग विभागों के पदाधिकारियों को अलग अलग आदेश दिये गये हैं. द्वय पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर राजगीर और नालंदा में सुरक्षा की अचूक व्यवस्था की जायेगी. बिना पास किसी भी व्यक्ति को विश्व धरोहर और नालंदा विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वालों की सख्ती से जांच पड़ताल की जायेगी. बैठक में डीएम, एसपी, एसडीओ, डीएसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. इसके पहले पटना में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शनिवार को इस बाबत बैठक का आयोजन किया गया बैठक में 19 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजगीर, नालंदा और गया परिदर्शन की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, अपर मुख्य सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पुलिस महानिदेशक, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग, प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, सचिव, भवन निर्माण विभाग, सचिव, पर्यटन विभाग, सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय क्षेत्र, पटना और मगध (गया), प्रमंडलीय आयुक्त, पटना और मगध (गया), जिला पदाधिकारी, गया और नालन्दा, वरीय पुलिस अधीक्षक, गया और पुलिस अधीक्षक, नालन्दा के अलावा निदेशक, हवाई अड्डा, गया, कुलपति, नालन्दा विश्वविद्यालय, प्रधान महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है