भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना के 100 वें बर्ष में प्रवेश करने पर पार्टी के जिला कार्यलय में झंडोतोलन कर उत्साहपूर्वक स्थापना दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:06 PM

शेखपुरा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना के 100 वें बर्ष में प्रवेश करने पर पार्टी के जिला कार्यलय में झंडोतोलन कर उत्साहपूर्वक स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने पार्टी का झंडोतोलन कर कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटकर शताब्दी समारोह की शुरूआत किया. इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों अरियरी, बरबीघा पार्टी कार्यालय समेत सभी पार्टी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ के घरों पर भी झंडातोलन किया गया.इस मौके पर सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने बताया हमारी पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1925 जब भारत के उद्योगिक नगरी कानपुर में हुआ है ,उस मौके पर मौलाना हसरत मोहानी जिन्होंने “इंदकिलाब जिंदाबाद ” नारा लिखा, कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना पर लगाया और उनके उपस्थिति में एम.एन. राय के नेतृत्व तब के मार्क्सवादी विचार वाले ने एक पार्टी बनाया. उसका नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रखा.हमें इस बात का गर्व है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी स्थापना काल से 1947 तक, यानी जन्म से देश के आजादी तक प्रतिबंधित ही रहा इसके बावजूद अंग्रेजों को तब भी कांग्रेस से नहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से भय था. हमारे लोग देश के आजादी में शहादत देते हुए काफी यातना भी सही हैं और तब जाकर देश आजाद हुई है.मोदी जी की सरकार के लोग आज भी कांग्रेस पार्टी पर वामपंथी होने की तोहमत लगाते जैसे वामपंथी होना कोई पाप या अपराध है.उन्होंने कहा कि वयस्क मताधिकार, नीजी उद्यमों का राष्ट्रीय करण, बैंक के सरकारी कारण, भुमि सुधार, समाजिक न्याय, छुआछूत जैसे मुद्दों पर हमारी पार्टी लगातार लड़ते रही है.1951 से 1962 तक भारत के संसद में मुख्य विपक्षी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रहते सरकार से अनेका अनेक जनपक्षीय कार्य कराया.इस मौके पर जिला सहायक सचिव गुलेश्वर यादव, राजेंद्र महतो, मालती देवी, विश्वनाथ प्रसाद ,अवधेश रविदास, वाल्मीकि , जनसेवा दल के अनिल कुमार दास, सुरेंद्र यादव कमलेश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version