आधार कार्ड बनाने वाले केंद्रों पर नाजायज वसूली की शिकायत

आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता सुधरवाने और बच्चों की उंगलियों को फिर से अपडेट करवाने के लिए आधार कार्ड बनाने वाले केंद्रों पर भारी भीड़ लगी है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:44 PM

राजगीर. आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता सुधरवाने और बच्चों की उंगलियों को फिर से अपडेट करवाने के लिए आधार कार्ड बनाने वाले केंद्रों पर भारी भीड़ लगी है. भीड़ का नाजायज लाभ आधार कार्ड बनाने वालों के द्वारा लिया जा रहा है. उनसे एक सौ की जगह दो सौ रुपये वसुलने की शिकायत की जा रही है. वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार एवं अन्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्र पर मनमानी की धज्जियां उड़ाई जा रही है. उनके द्वारा नाजायज राशि वसुलने के बाद ही आधार कार्ड बनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि 30 जून तक प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड शिडिंग करना अनिवार्य कर दिया गया है. इस बात को लेकर जरूरतमंदों में आपाधापी मची हुई है. डॉ अनिल कुमार ने बताया कि प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय के अलावा राजगीर के डाकघर और बैंक में आधार कार्ड बनाने और उसमें सुधार करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों से आधार कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है. फिर भी डाकघर में लिया जा रहा है। जिस काम के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित है, उस काम के लिए 200 रुपये वसूल किया जा रहा है. जिन्हें नि:शुल्क आधार कार्ड बनवाना है, उनसे भी शुल्क की वसूली की जा रही है. हालांकि पोस्ट मास्टर सोमेन कुमार बोस और आधार कार्ड बनाने वाले राहुल कुमार नाजायज वसूली से साफ इनकार करते हैं. राहुल बताते हैं कि वे काउंटर संभालने के बाद आधार कार्ड से संबंधित काम करते हैं. एक दिन में 15-20 कार्ड का काम हो पाता है. भीड़ बहुत आ रही है. उनके द्वारा लाभार्थियों को पानी के अलावे बिस्कुट और चाय उपलब्ध कराया जाता है. एक सवाल के जबाब में वे बताते हैं कि इसके लिए कोई फंड नहीं है. डॉ अनिल कुमार एवं अन्य ने कहा कि आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों पर की जा रही नाजायज वसूली मामले से अनुमंडल और जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version