खेल अकादमी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें

भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडलीय आयुक्त डॉ कुमार रवि द्वारा निर्माणाधीन राजकीय खेल अकादमी और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का मुआयना शनिवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:21 PM

राजगीर . भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडलीय आयुक्त डॉ कुमार रवि द्वारा निर्माणाधीन राजकीय खेल अकादमी और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का मुआयना शनिवार को किया गया. उनके द्वारा खेल अकादमी और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के काम में तेजी लाने और बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया है. सचिव द्वारा भवन निर्माण विभाग के सिविल, विद्युत एवं अन्य पदाधिकारियों और खेल अकादमी निर्माण एजेंसी के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी और आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. भवन सचिव ने कहा कि बचे हुए काम जैसे ही पूर्ण हो जायेंगे वैसे ही नवनिर्मित खेल अकादमी को भवन विभाग द्वारा हस्तगत कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि अगस्त महीने में ही 29 तारीख को खेल अकादमी का सौगात बिहार को मिलने वाला है. इसीलिये वरीय अधिकारियों द्वारा खेल अकादमी का बार बार निरीक्षण किया जा रहा. भवन सचिव द्वारा हिदायत दी गयी है कि गुणवत्ता में कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी. सचिव द्वारा खेल अकादमी के सभी खेल ग्राउंड के पास हाई मास्क लाइट लगाने का आदेश दिया गया है. उनके आदेश पर पहले फेज में तीन जगहों पर हाई मास्क लाइट लगाया जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी खेल मैदान में हाई मास्क लाइट लगाये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार यह तैयारी दिन रात खेल की तैयारी और मैच के लिये किया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग के सचिव ने कहा है कि समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपना दायित्व समय से पूरा करने का आदेश दिया गया है. बैठक में डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, अनिल कुमार, प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर उपेन्द्र सिंह, निर्माण एजेंसी के नीरज कुमार शाह एवं अन्य तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version