बरसात का मौसम आने से पहले सड़क के निर्माण कार्य को करें पूरा
प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति के संबंध में पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
बिहारशरीफ.
प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति के संबंध में पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात का मौसम आने के पहले सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. जिससे बरसात के मौसम में शहरवासियों को किसी विशेष परेशानी का सामना न करना पड़े. शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें. प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर के नाला रोड व रामचंद्रपुर रोड में स्थित मछली मंडी को बाजार समिति में निर्मित फिश मार्केट में जल्द से जल्द शिफ्ट कराना सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. सड़क व नाला निर्माण में बाधा पहुंचाने वाले पेड़ और बिजली के पोल को दूसरी जगह शिफ्ट करना सुनिश्चित करें. शहर के सभी चौराहा व तिराहा का चौड़ीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके. उन्होंने यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से शहर में साइनेज लगाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.नव निर्मित पुस्तकालय का शीघ्र करें शुभारंभ :
उन्होंने कहा कि नव निर्मित पुस्तकालय के शुभारंभ के लिए आवश्यक तैयारी शीघ्रता अतिशीघ्र सुनिश्चित की जाए. साथ ही पुस्तकालय के संचालन के लिए पदाधिकारी व कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. समीक्षा के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त को बताया गया कि धनेश्वर घाट, सुभाष पार्क, टिकुली पर आदि तालाबों के सौंदर्यीकरण सहित पूरे शहर में वॉल पेंटिंग का कार्य प्रगति पर है. इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, नगर आयुक्त शेखर आनंद, सहायक समाहर्ता सहित स्मार्ट सिटी के सभी पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.म्यूटेशन के लंबित मामलों को विशेष ड्राइव चलाकर निबटारा करने का निर्देश : बिहारशरीफ.
पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दाखिल खारिज के निष्पादित व लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. साथ ही परिमार्जन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर परिमार्जन/म्यूटेशन के लंबित मामलों का विशेष ड्राइव चलाकर निष्पादन करना सुनिश्चित करें. परिमार्जन व म्यूटेशन के मामले बड़ी संख्या में लंबित रहने पर उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा तेजी से उपयुक्त कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने फोरलेन व रेलवे प्रोजेक्ट अंतर्गत भू अर्जन के लंबित मामलों का समाधान शीघ्रता अतिशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिससे फोरलेन व रेलवे के प्रोजेक्ट को समय पर पूरा किया जा सके. साथ ही भू-अर्जन के लंबित मुआवजे का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया. इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है