बिहारशरीफ. नगर निगम के नगर आयुक्त कार्यालय में शनिवार को स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने समीक्षा बैठक किया. नगर आयुक्त-सह-प्रबंध निदेशक दीपक कुमार मिश्रा ने सभी योजनाओं के कार्यान्वयन एजेंसी व संवेदक से जानकारी ली. इसके बाद संवेदक व संबंधित पदाधिकारी को चिन्हित सात योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 15 तारीख तक धनेश्वरघाट स्थित नवनिर्मित आधुनिक पुस्तकाल को हैंडओवर करने का निर्देश संबंधित संवेदक को दिया गया है.उन्होंने कहा कि रामचंद्रपुर बस स्टैंड का जीर्णोद्धार, मणिराम बाबा अखाड़ा का सौंदर्यीकरण, धनेश्वरघाट स्थित अत्याधुनिक पुस्तकालय का निर्माण, नगर निगम क्षेत्रांतर्गत 12 स्मार्ट स्कूल का सौंदर्यीकरण, बिहार क्लब का सौंदर्यीकरण और रामचंद्रपुर से पंचाने नदी तक आरसीसी नाला का निर्माण कार्य माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, बिनोद कुमार सीईओ, सभी उपनगर आयुक्त, सभी सिटी प्रबंधक, स्मार्ट सिटी परियोजना के निर्माण एजेंसी व संवेदक, शिक्षा आधार भूत संरचना विकास निगम के अभियंता, बुडको के अभियंता, स्मार्ट सिटी परियोजना के सभी तकनीकी पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है