अंतिम चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आज

केंद्रीय चयन पर्षद की छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले में 28 अगस्त को किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:36 PM

बिहारशरीफ.

केंद्रीय चयन पर्षद की छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले में 28 अगस्त को किया जायेगा. जिले के 25 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 18 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. जिला प्रशासन के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. केंद्रीय चयन पर्षद के निर्देश पर इस बार भी सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे तथा जैमर की निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी तलाशी तथा फोटोग्राफी के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न के बीच आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 9:30 बजे पूर्वाह्न से ही परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा आयोजन के एक घंटा पूर्व अर्थात 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. जिला प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र ऑब्जर्वर एवं दो स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस के जवान प्रतिनियुक्त किए गए हैं. परीक्षा में 12 गश्ती दल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही साथ पांच वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इनके द्वारा लगातार विभिन्न संबद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर परीक्षा की निगरानी की जायेगी.

कड़ी तलाशी के बाद मिलेगा केंद्र में प्रवेश :

सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड से अभ्यर्थी का मिलान किया जायेगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, घड़ी, कलम, किसी प्रकार की चीट- पूर्जा अथवा किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.

परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू :

सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इसके तहत सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास 500 गज की त्रिज्या में भीड़ भाड़ लगाना, अनावश्यक मटरगश्ती करना, हथियार का प्रदर्शन करना, लाउडस्पीकर आदि बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आसपास की सभी फोटो स्टेट की दुकानें, साइबर कैफे, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे. इसी प्रकार परीक्षा के दिन शहर की यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने को लेकर अलग से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version