भरावपर चौक का फ्लाइओवर का निर्माण जल्द हाेगा पूरा

शहरवासियों के लिए खुशखबरी यह है कि चार महीने के अंदर शहर के भरावपर चौक के पास बन रहा फ्लाईओवर चालू हो जाएगा. सोगरा कॉलेज मोड़ की ओर से फ्लाईओवर के पिलरों के उपर स्लैब रखकर ढ़लाई का कार्य चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:11 PM

बिहारशरीफ. शहरवासियों के लिए खुशखबरी यह है कि चार महीने के अंदर शहर के भरावपर चौक के पास बन रहा फ्लाईओवर चालू हो जाएगा. सोगरा कॉलेज मोड़ की ओर से फ्लाईओवर के पिलरों के उपर स्लैब रखकर ढ़लाई का कार्य चल रहा है. उस तरफ फ्लाईओवर के आरी वॉल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अबतक फ्लाईओवर के सात पिलरों पर स्लैब डालकर ढ़लाई का कार्य हो चुका है और छह पिलरों पर स्लैब डालने का कार्य चल रहा है. स्मार्ट सिटी के सीइओ विनोद कुमार ने बताया कि मई महीने में फ्लाईओवर के 16 पिलरों पर स्लैब डालकर ढ़लाई का कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि आगामी चार महीने के अंदर शहर के भरावपर चौक के पास बन रहा फ्लाईओवर चालू हो जाएगा. इस फ्लाईओवर में कुल 58 पिलर हैं. इनमें लहेरी थाना से लेकर भरावपर चौक के बीच के कुछ पिलरों का निर्माण कार्य हाल के दिनों में किया गया है. उसका फ्लैंक का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने ने बताया कि सोगरा कॉलेज मोड़ की तरह से सारा कार्य पूरा करते हुए आगे बढ़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि घनी आबादी के बीच निर्माण कार्य होने के कारण कार्य में कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न होती रहती है. इसके बावजूद कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है.

शहर के रांची रोड में में एलआईसी बिल्डिंग के पास से सोगरा कॉलेज मोड़ तक करीब 1660 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 73 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस फ्लाईओवर की चौड़ाई करीब आठ मीटर होगी तथा इसमें वाहनों के आने-जाने के लिए दो लेन होंगे.

शहर को जाम से मुक्ति दिलाने में अहम होगा :

शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर भरावपर चौक के पास लगने की शिकायत नहीं होगी. शहर में आने वाले वाहन कारगिल चौक से होते हुए इस फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर शहर में प्रवेश करेंगे और शहर से बाहर जाने वाले वाहन रांची रोड से इस फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर कारगिल चौक की ओर निकल जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version