नालंदा में बालू घाटों की निगरानी के लिए बना कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

बालू घाटों की निगरानी को लेकर जिले में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गयी है. इसके लिए खनन विभाग के कार्यालय में एक निगरानी इकाई का गठन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:49 PM

बिहारशरीफ: बालू घाटों की निगरानी को लेकर जिले में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गयी है. इसके लिए खनन विभाग के कार्यालय में एक निगरानी इकाई का गठन किया गया है. निगरानी इकाई को सीधे तौर पर खनन पदाधिकारी मॉनिटरिंग करते हैं. जिले में वैध बालू घाटों की संख्या नौ है. सभी बालू घाट सीसीटीवी से सुसज्जित है. विभाग के स्तर से बालू घाटों की निगरानी को लेकर गठित टीम कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सीधे तौर पर विशेष निगरानी रखते हैं. सभी वैध घाटों से बालू उठाव के दौरान विभाग द्वारा विशेष नजर रखी जाती है. खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी वैध बालू घाटों से अवैध बालू खनन से संबंधित मामले सामने नहीं आये हैं. बालू के वैध बंदोबस्तधारी को नियमों से बांधने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे अनिबंधित और गैर व्यावसायिक वाहनों से परिवहन करने और भंडारण करने वाले ट्रैक्टर और दूसरे इसी तरह के वाहनों से एक लाख रूपये जुर्माना वसूला जाता है. इसके अलावे ऐसे वाहनों की जानकारनी विभाग के स्तर से परिवहन विभाग को लिखित तौर पर दी जाती है. वहीं बालू के अवैध खनन परिवहन व भंडारण पर आर्थिक जुर्माने के प्रावधान किये गये हैं. संबंधित बालू घाटों से प्रत्येक दिन चालान के माध्यम से ही बालू का खनन व परिवहन किया जाता है. खनन विभाग द्वारा इससे संंबंधित विशेष दिशा-निर्देश पूर्व में ही जारी कर दिया गया है. वैध बालू घाटों से अवैध खनन व परिवहन की संभावना नहीं: खनन पदाधिकारी

खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी वैध नौ बालू घाटों से अवैध बालू खनन की संभावना नहीं है. बालू के अवैध खनन व परिवहन की शिकायत वैसे स्थानों से प्रतिवेदित होते हैं,जहां गुणवत्तापूर्ण बालू नहीं पाया जाता है. ऐसे स्थानों पर मिट्टी से सने बालू मिलते हैं. बालू की चोरी इन्हीं स्थानों करने की शिकायत खनन विभाग को प्राप्त होता है. पिछले दिनों गिरियक क्षेत्र में इसी तरह का एक मामला सामने आया था. जहां जानकारी के बाद खनन विभाग व संबंधित थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी थी. इस मामले में कांड भी दर्ज किया गया है.

कहते हैं अधिकारी

सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के हिसाब से बालू घाटों की निगरानी काफी सख्त तरीके से किया जा रहा है. जिले के सभी वैध नौ बालू घाटों के लिए कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर बनाये गये हैं.इसके लिए बालू घाटों को सीसीटीवी से लैस किया गया है. खनन कार्यों में पारदर्शिता के लिए सभी घाटों व जिला कार्यालयों में बैनर लगाया जाता है. बालू के अवैध खनन,परिवहन व भंडारण से संबंधित किसी तरह की कोई शिकायत कोई रखतें हैं तो उसे सीधे खनन कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं. ऐसे लोगों का नाम व पता गुप्त रखा जाता है.

मुकेश कुमार,जिला खनन पदाधिकारी,नालंदा

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version