मधुमक्खी उड़ाने को लेकर हुए विवाद में रोड़ेबाजी

थाना क्षेत्र के करियना गांव में मधुमक्खी निकालने के पूर्व में हुए विवाद के बाद रविवार को एक बच्चे की पिटाई किये जाने पर दो पक्षों बीच जमकर रोड़ेबाजी तथा मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 10:25 PM

सिलाव. थाना क्षेत्र के करियना गांव में मधुमक्खी निकालने के पूर्व में हुए विवाद के बाद रविवार को एक बच्चे की पिटाई किये जाने पर दो पक्षों बीच जमकर रोड़ेबाजी तथा मारपीट हुई. इस घटना में कई लोगों को चोटें आईं. घटना की जानकारी होते ही पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार करीब दस दिन पूर्व करियना निवासी महेश चौधरी के पुत्र नीरज कुमार एवं गुड्डू मलिक के बीच मधुमक्खी उड़ाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. रविवार की सुबह दस बजे नीरज कुमार अपने पड़ोसी दीपक कुमार के साथ खंधा गये, तभी गुड़ु मलिक अन्य आठ लोगों के साथ आ धमके और नीरज कुमार के साथ मारपीट करने लगे. नीरज वहां से किसी तरह भागकर घर पहुंचा. नीरज की भाभी मालती देवी के साथ भी मारपीट की गयी. मालती देवी ने बताया कि खंधा में मारपीट करने के बाद गुड्डू मलिक ने उनके देवर का पीछा करते घर तक आ पहुंचा और अपने पड़ोस के लोगों को भी लाठी डंडे के साथ बुला लिया और घर पर रोड़ेबाजी की. बताया कि इसी क्रम में गांव के दफेदार बकील मालिक भी शामिल था. उसने दो चार थप्पड़ मार दिया. वहीँ घटना की जानकारी बाद पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया राजकुमार प्रसाद ,सरपंच एवं दोनों पक्षों के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर मामले को शांत कराने में जुटी. पुलिस कैम्प कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. आपसी सुलह का प्रयास किया जा रहा . किसी के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. यदि लिखित शिकायत दर्ज करायी जाएगी तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version