19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम बोर्ड की बैठक में पांच मुद्दों पर सहमति

स्थानीय नगर निगम के कार्यालय में शनिवार को बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महापौर अनीता देवी ने की.

बिहारशरीफ. स्थानीय नगर निगम के कार्यालय में शनिवार को बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महापौर अनीता देवी ने की. बैठक में शहर के विकास एवं साफ-सफाई जैसे मुख्य रूप से पांच मुद्दों पर सर्वसम्मति से मोहर लगी. सर्वप्रथम बोर्ड बैठक में पूर्व में 29 जून, 23 जुलाई और 17 अगस्त की हुई बैठक की कार्यवाही को सर्वसम्मति से संपुष्ट किया गया. इसके बाद साफ-सफाई की व्यवस्था पर विचार विमर्श की गई. बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्राय: सभी वार्ड में सफाई मित्र की अनुपस्थिति रहती है. इसपर सफाई निरीक्षक को निदेशित किया गया कि सफाई मित्र की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सफाई मित्र के संबंध में लिखित रिपोर्ट करे. इसके बाद अगाामी दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व पर पूर्णरूपेण साफ-सफाई कराये जाने का निर्णय लिया गया. दशहरा पर्व पर शहर के मुख्य मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था जनरेटर से कराये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही दुर्गा जी के प्रतिमा विसर्जन पर घाटों, तालाब में जरूरत अनुसार बैरिकेटिंग कराये जाने का निर्णय लिया गया. आगामी छठ महापर्व पर सभी छठ घाटों की पूर्ण साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेटिंग कराये जाने का निर्णय लिया गया. सभी वार्ड में वार्ड सभा का आयोजन कर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. वार्ड सभा में कचरा का पृथक्करण तथा साफ-सफाई से संबंधित विशेष जानकारी आम लोगों को मुहैया करायी जाएगी. अंत में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी 51 वार्डों में उपलब्ध मद से विकास कार्य कराने की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गयी. इस बैठक में उपमहापौर आईशा शाहीन, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, सभी सशक्त स्थायी समिति सदस्यगन, सभी पार्षदगण, उपनगर आयुक्त शम्स रजा, परियोजना निदेशक, बुडको, नगर प्रबंधक, सभी अभियंतागण एवं कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें