जिले के प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग 9 से 13 तक
जिले के प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग 9 से 13 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षकों की यह काउंसलिंग डीआरसीसी कार्यालय बिहारशरीफ में आयोजित किया जाएगा.
बिहारशरीफ. जिले के प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग 9 से 13 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षकों की यह काउंसलिंग डीआरसीसी कार्यालय बिहारशरीफ में आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि जिले के 1292 शिक्षक प्रधान शिक्षक के लिए पूर्व में आयोजित परीक्षा में सफल हुए हैं. उन सभी शिक्षकों को तिथिवार डीआरसीसी कार्यालय में उपस्थित होकर काउंसलिंग में शामिल होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि सभी प्रधान शिक्षकों को अपने सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उक्त काउंसलिंग में शामिल होना अनिवार्य है. डीआरसीसी कार्यालय में प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला शिक्षा कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों के सहयोग से काउंसलिंग का कार्य संपन्न किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 250 शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. इससे डीआरसीसी कार्यालय में भीड़भाड़ की समस्या कम होगी तथा उचित ढंग से काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है