सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसेलिंग शुरू
प्रथम सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले वैसे शिक्षक जिनकी काउंसेलिंग किसी कारण से पूर्ण नहीं हो सकी थी, उन्हें शिक्षा विभाग के द्वारा काउंसेलिंग कराने के लिए एक और अवसर दिया गया है.
बिहारशरीफ. प्रथम सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले वैसे शिक्षक जिनकी काउंसेलिंग किसी कारण से पूर्ण नहीं हो सकी थी, उन्हें शिक्षा विभाग के द्वारा काउंसेलिंग कराने के लिए एक और अवसर दिया गया है. गुरुवार से स्थानीय डीआरसीसी कार्यालय में तीन दिनों तक वैसे शिक्षकों की काउंसेलिंग शुरू हो गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण जिले के 815 शिक्षकों के द्वारा काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी. ऐसे शिक्षकों को विभाग के द्वारा काउंसलिंग में शामिल होने का अंतिम मौका दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को काउंसलिंग के प्रथम दिन 296 शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए डीआरसीसी कार्यालय मे उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. इनमें से 267 शिक्षकों की काउंसलिंग सफलतापूर्वक पूरी हो गई है .जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि 29 शिक्षक अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन विभिन्न कारणों से नहीं हो सका है. शुक्रवार तथा शनिवार को भी छूटे हुए शिक्षकों की काउंसलिंग जारी रहेगी. कार्यालय के द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अधिकारियों तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है