जिले में पांचवें चरण के मतदान की मतगणना संपन्न

जिले में पांचवें तथा अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न कराया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:10 PM
an image

बिहारशरीफ. जिले में पांचवें तथा अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न कराया गया था. पांचवें चरण के तहत जिले के हिलसा , एकंगरसराय , करायपरशुराय तथा चंडी प्रखंडों के विभिन्न पंचायत पैक्सों में मतदान कराये गये थे. मंगलवार को जिन पंचायत पैक्सों में मतदान कराए गए थे उनके मतों की गिनती बुधवार को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कराया गया. मतगणना कार्य को लेकर संबंधित प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं . देर शाम तक मतगणना जारी है. इस दौरान अध्यक्ष तथा सदस्यों के कुछ प्रत्याशियों का रिजल्ट भी जारी हुआ है. समाचार प्रेषण तक संबंधित सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतगणना कार्य जारी है. हिलसा:- प्रखंड के 11 पैक्सों में हुए मतदानो की गिनती बुधवार को सुवह रामबाबु हाईस्कूल में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शुरू हुआ जो देर रात तक वोटो की गिनती का शिलशिला जारी रहा. पहले राउंड में गिनती हुए मिर्जापुर पैक्स से मनोज कुमार 42 वोट से जीत हासिल कर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर पुनः काविज रहे. मनोज कुमार को 310 जबकि निकटतम प्रत्याशी दिनेश कुमार को 268 वोट मिले।वही असाढ़ी पैक्स से इस बार नए चेहरे को चुना है. यहां से नरेंद्र कुमार 33 वोट से अपने निकटतम एव पुराने पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार को हराकर जीत हासिल की. शैलेन्द्र कुमार को 547 जबकि तीसरे स्थान पर रहे अंजनी कुमार को 325 वोट मिला. इसी प्रकार योगीपुर पैक्स से आंनद कुमार अपने निकटतम प्रत्याशी मुन्ना कुमार को 458 वोट से पराजित किया. कामता पंचायत पैक्स में भी पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र सिंह को हार का सामना करना पड़ा. यहां पुराने पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र सिंह को 11 वोट से मात देकर अजय शंकर ने जीत हासिल किया है. वही जूनियार पंचायत पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष वीरेश कुमार ने अपने निकटतम प्रत्याशी अवधकिशोर प्रसाद को 107 वोट से हराकर कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. इसी तरह बारा पंचायत पैक्स से चौथी बार अजय कुमार ने अपने निकटतम प्रत्याशी शिला देवी को 202 वोट से मात देकर जीत हासिल किया है. वही अकबरपुर पंचायत पैक्स से पुराने चेहरे पर ही जनता ने विश्वास जताया है यहां कृष्णनंदन कुमार ने अपने निकटतम प्रत्याशी गीता प्रसाद को 409 वोट से हराकर कुर्सी बचाने में कामयाब रहा. कपसियावां पैक्स राजेश कुमार 606 मत मिला निकटतम प्रत्याशी मुकेश कुमार 213 मत पाप्त हुआ. जवकि इसके अलावे प्रखंड के चिकसौरा से मुन्ना कुमार एव कावां पंचायत पैक्स के लिए धर्मवीर कुमार को निर्विरोध चुने जाने के बाद उन्हें निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. वही अन्य पंचायतों की वोटो गिनती देर रात तक जारी रहा. वोट गिनती को लेकर रामबाबु हाईस्कूल में सुवह से ही गहमागहमी का माहौल रहा वही कड़ाके की ठंड को सहन कर नतीजे सुनने के लिए रात तक लोग डटे रहे. सात पंचायत में पांच पर पुराने का दबदबा, सांध एवं मकरौता में नया चेहरा खिला करायपरसुराय:- पांचवें चरण के पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इन चुनावों में पुराने चेहरों का दबदबा कायम रहा़ प्रखंड के सात पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया था. जिसमें पांच पंचायत में पुराने चेहरा का दबदबा कायम रहा. वहीं सांध पंचायत में रणविजय कुमार आगे चल रहे है और मकरौता पंचायत में पूजा देवी ने पैक्स अध्यक्ष पद के नया चेहरा खिलाया है. पैक्स अध्यक्ष पद करायपरसुराय पंचायत से सतेन्द्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी अशोक राम को 105 वोट डियावां पंचायत से रोहित कुमार उर्फ सोनू सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी नंदलाल सिंह को 104 वोट से बेरथू पंचायत से विश्वविजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी धनंजय कुमार को 105 वोट से गोन्दुविगहा पंचायत से अजीत कुमार अपने प्रतिद्वंद्वी राजकुमार को 61 वोट से मकरौता पंचायत से पूजा देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी शिशुपाल कुमार को 161 वोट से मखदुमपुर पंचायत से अजीत कुमार उर्फ टुनटुन अपने प्रतिद्वंद्वी पूरन सिंह को 81 वोट से सांध पंचायत से रणविजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुन्ना कुमार को वोट से पराजित कर 15 वर्षों का गढ़ को तोड़कर अपना वर्चस्व बनाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सन निर्वाचन पदाधिकारी विशाल आनंद बताएं कि सांध पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के लिए समीक्षा की जा रही है. विभिन्न कोटि के कार्यकारिणी सदस्य का गिनती अभी जारी है. एकंगरसराय. प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत पैक्स में सम्पन्न हुए पैक्स चुनाव का बुधवार की सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री सुखदेव एकेडमी हाई स्कूल में मतगणना का कार्य शुरू किया गया हैं. जिसमें कोशियावा पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद से नये चेहरे मस्ताना कुमार, ग्यासपुर पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद पर नये चेहरे राजकिशोर प्रसाद, जमुआवा पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद पर नये चेहरे हेमन्त कुमार उर्फ रौशन, औंगारी पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद पर नये चेहरे आनन्द कुमार,पार्थु पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरे रविन्द्र प्रकाश,एकंगरसराय नगर पंचायत दनियावां पेंदापुर पैक्स से पुराने चेहरे रविरंजन कुमार गौतम,केशोपुर पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरे रामलखन सिंह ,तेल्हाड़ा पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरे रामकुमार प्रसाद,नारायणपुर पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरे विपीन कुमार, अमनारखास पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरे आशुतोष कुमार, धुरगाव पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरे वकील प्रसाद निर्वाचित घोषित किया गया है, अन्य शेष पंचायत पैक्स की मतगणना का कार्य रात्रि तक जारी है. सभी पुराने चेहरे बने पैक्स अध्यक्ष चंडी. प्रखंड के छह पैक्स के अध्यक्ष एवम कार्यकारणी सदस्य पद की गिनती बुधवार की सुबह मगध महाविद्यालय में बना मतगणना केंद्र पर छह टेबुल पर शुरू हुआ. मतगणना के शुरू होते ही प्रत्याशी के बाहर खड़े समर्थक अपने अपने प्रत्याशी का रुझान जानने के लिए उत्साहित थे. छह पैक्स पुराने अध्यक्ष का जलबा बरकरार रहा। नया एक भी प्रत्याशी अध्यक्ष पद से जीत दर्ज नहीं कर सका. बढ़ौना पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए धनंजय कुमार को 5 सौ 73 मत मिला जबकि अशोक शर्मा को एक सौ 78 मत प्राप्त हुआ. धनंजय कुमार ने अपने निकटतम प्रत्याशी अशोक शर्मा को 3 सौ 95 मत से हराया. नरसंडा से प्रभाकर सुमन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमन कुमार 3 सौ 50 मत से हराया. महकार पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश प्रसाद ने शानदार नौवीं बार जीत का परचम लहरा दिया. जयप्रकाश प्रसाद को 9 सौ 81 मत प्राप्त किये थे उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 4 सौ 68 मत मिला था इस तरह से अपने प्रतिद्वंदी को 5 सौ 13 मतों से शिकस्त दिया। जयप्रकाश प्रसाद 1992 से लगातार महकार पैक्स के अध्यक्ष पद पर काबिज है बेलछी पैक्स से अध्यक्ष पद पर सुकमार सिंह ने अपने पद पर कब्जा बरकरार रखा। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण सिंह को 1 सौ मतों से हराया। सुकमार सिंह को 3 सौ 87 तथा अरुण सिंह को 2 सौ 15 मत मिले थे सुकमार सिंह अध्यक्ष पद पर 1992 से काबिज है रूखाई पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निजु कुमारी ने 11 सौ 97 तथा रणधीर कुमार ने 6 सौ 8 मत प्राप्त किया। निजु कुमारी ने रणधीर कुमार को 5 सौ 89 मत से हरायी. सालेहपुर पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुमारी मृदुला सिन्हा ने अपना कब्जा बरकरार रखते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीतीश कुमार को 42 मतों से हरा जीत दर्ज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version