13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के चार प्रखंडों में पैक्स निर्वाचन की मतगणना जारी

जिले में प्रथम चरण पैक्स निर्वाचन के तहत मंगलवार को चार प्रखंडों के कुल 37 पंचायतों में मतदान कराए गए हैं. इन पंचायत पैक्सों के मतों की गणना बुधवार को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में की जा रही है.

बिहारशरीफ. जिले में प्रथम चरण पैक्स निर्वाचन के तहत मंगलवार को चार प्रखंडों के कुल 37 पंचायतों में मतदान कराए गए हैं. इन पंचायत पैक्सों के मतों की गणना बुधवार को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में की जा रही है. अधिकांश मतदान केन्द्रों पर समाचार लिखे जाने तक कम संख्या में ही प्रत्याशियों के परिणाम घोषित किये जा सके है. बिहार शरीफ प्रखंड के परोहा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए शैलेंद्र कुमार, छबीलापुर पैक्स से अमित कुमार तथा हरगावा पैक्स से आमोद कुमार निर्वाचित हुए हैं. इन तीनों पंचायतों में इस बार अध्यक्ष पद के लिए नए चेहरों को मौका मिला है. जबकि मेघी नगमा पंचायत में पुराने पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद चुनाव जितने में सफल रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि शेष पांच पंचायतों का मतगणना कार्य जारी है. रहुई(नालंदा): रहुई प्रखंड के 11 प्रखंडों में आयोजित पैक्स का चुनाव का परिणाम प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को घोषित कर दी गई है. मतगणना को लेकर प्रखंड कार्यालय में कुल 6 काउंटर बनाए गए थे. प्रखंड कार्यालय परिसर को चारों तरफ बेरिकेटिंग कर दिया गया था. जहां मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8:00 से शुरू हुई जो देर शाम तक चलता रहा. प्रखंड कार्यालय के बाहर समर्थकों की हुजूम दिनभर लगी रही. समर्थक लोग अपने अपने प्रत्याशीयों की जीत की प्रतीक्षा करते रहे. मतगणना को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मतगणना की प्रथम राउंड अंबा और इमामगंज पंचायत के वोटो की गिनती शुरू हुई. दूसरे राउंड में पैठना, उत्तरनावां और दोसूत पंचायतों का मतगणना की गिनती शुरू हुई. जहां रहुई प्रखंड के उत्तरनावां पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सरयुग प्रसाद सिन्हा,अंबा से आदित्य प्रतिभा सिन्हा और इमामगंज से पीकू यादव, पैठना से आशीष रंजन, दोसुत से धर्मेंद्र प्रसाद और रहुई से भवानी सिंह का इस बार कुर्सी पर दवदबा रहा. नए प्रत्याशियों की इसबार दाल नहीं गली है. उत्तरनावां पंचायत के सरयुग प्रसाद सिन्हा लगातार तीसरे बार पैक्स अध्यक्ष पद पर 300 से ज्यादा मत से अपनी कुर्सी को बरकरार रखा. वही अंबा से आदित्य प्रतिभा सिन्हा ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर सीट दवदबा रहा. इस तरह उत्तरनावां,अंबा और इमामगंज, दोसुत, पैठना में पूर्व प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल किए. जबकि नए प्रत्याशी रहुई से भवानी सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल किए. बहरहाल खबर लिखने तक 5 पंचायतों में मतगणना जारी है. सरमेरा में पैक्स अध्यक्ष पद पर सभी पुराने चेहरों का कब्जा नए चेहरे नाकाम सरमेरा (नालंदा) बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड कार्यालय में पैक्स चुनाव की मतगणना की गई. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि मतगणना परिणाम के मुताबिक धनुकी पैक्स में अध्यक्ष के पद पर पुरुषोत्तम ने 491 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्यारे यादव को 198 मतों से पराजित किया. जबकि चेरों पैक्स में सुनील कुमार (1)ने 405 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील कुमार (2) को 144 मतों से पराजित किया. इसी प्रकार ईसुआ पैक्स में रानी देवी ने 357 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रंजन कुमार को 171 मतों से पराजित किया. उल्लेखनीय है कि नामांकन संवीक्षा एवं नाम वापसी की तिथि के समय मिरनगर पैक्स के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी अजय कुमार सिंह एवं केनार पैक्स की महिला अभ्यर्थी आभा निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं. फर्क सिर्फ इतना रहा की केनार पैक्स में पति की जगह पत्नी को कामयाबी मिली. इस प्रकार चुनाव जीतकर तथा निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों में शामिल सभी पैक्स अध्यक्षों ने पुनः एक बार अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रहे. जबकि सभी नए चेहरे अपनी गरिमा बचाने में नाकाम रहे. प्रासंगिक है कि सरमेरा का यह पैक्स चुनाव अन्य प्रखंडों से कुछ मायनों में खास व अलग है. सबसे अहम पहलू यह है की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखने बालों में निर्विरोध निर्वाचित किए गए मीरनगर के पैक्स अध्यक्ष सरमेरा पूर्वी जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह के भाई हैं तो चुनाव जीतकर अपनी गरिमा बनाए रखने वाले धुनकी के निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष नालंदा जिप उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार उर्फ बबलू सह सरमेरा पश्चिमी के जिप सदस्य हैं. इन दोनों भाइयों के इस तरह की जोड़ियां किसी अन्य प्रखंडों से शायद ही मेल खाती होगी? इसलिए सरमेरा प्रखंड इस मामले में ऐतिहासिक माना जा रहा है. जीत की घोषणा के साथ ही निर्वाचित प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र बीडीओ रौशन भूषण, बीसीओ नवीन कुमार सिंह, बीपीआरओ पुरुषोत्तम चौधरी, एमओ दामोदर कुमार तथा बीएओ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दिया. बीडीओ ने बताया कि जिस किसी कारणवश जो भी निर्वाचित सदस्य उपस्थित नहीं हो सके हैं उन्हें गुरुवार को कार्यालय अवधि में प्रमाण पत्र निश्चित रूप से दिया जाएगा. जीत की घोषणा के बाद बिजयी हुए प्रत्याशियों के काउंटिंग हाॅल से बाहर आते ही बाहर खड़े समर्थकों की भीड़ ने उन्हें फूल मालाओं से लड़ दिया. साथ ही जीत की बधाईयों का तांता लग गया. बधाई देने वालों में मुखिया मणी देवी, कुमारी प्रेमलता, समाजसेवी संजीव कुमार उर्फ पप्पू, ध्रुव कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद सिंह, भाजपा नेता आनंद शंकर, शिवशंकर दास, हिमांशु कुमार समाजसेवी पलटन चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद, विजय प्रसाद, मधुकर सिंह एवं धनंजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं. बधाई देने वाले में प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन एवं रणजीत कुमार ने दी. अस्थावां प्रखंड परिसर मे वुधवार को पैक्स चुनाव की मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच किय गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीयो सीमा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों मे कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुई है,तथा वुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतो की गिनती कराई जा रही है जिसमे छःह पंचायतों की मतों की गिनती की गई है जिसमें नगर पंचायत अस्थावां पैक्स अध्यक्ष पद से भूषण प्रसाद की जीत हुई हैं. अपने प्रतिद्वंदी को लगभग 170 मतों से निर्वाचित घोषित हुए हैं, जाना पंचायत से रविन्द्र यादव की हुई जीत लगभग चार सौ मतों से अपने प्रतिद्वंदी को किया. कैला पंचायत से अवधेश यादव की हुई जीत. आठ मतों से विजयी हुए हैं, कटहरी पंचायत से परेश पटेल की हुई जीत. 365 मतों से विजयी हुए हैं, नेरुत पंचायत से रीना कुमारी की जीत। हुई 529 मतों से विजयी हुए हैं, अंदी पंचायत से कर्मवीर कुमार की जीत हुई. अपने प्रतिद्वंदी को 60 मतों से विजयी हुए हैं. ओईयाव पंचायत से मो तालिब की बिजयी हुई है समाचार लिखे जाने तक बाकी पंचायतों की मतो की गिनती की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें