द्वितीय चरण पैक्स निर्वाचन के बाद प्रखंडों में मतगणना जारी

जिले में द्वितीय चरण फॉक्स निर्वाचन के बाद गुरुवार को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में मतगणना का कार्य किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:14 PM

बिहारशरीफ.जिले में द्वितीय चरण फॉक्स निर्वाचन के बाद गुरुवार को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में मतगणना का कार्य किया जा रहा है. द्वितीय चरण में जिले के हरनौत, नूरसराय तथा बिन्द प्रखंड में बुधवार को मतदान कराए गए थे. इनमें से हरनौत प्रखंड में 59.8 फीसदी, नूरसराय प्रखंड में 61.3 फीसदी तथा बिन्द प्रखंड में 60 फ़ीसदी मतदान हुआ था. गुरुवार को तीनों प्रखंडों में मतगणना का कार्य शुरू किया गया है. इनमें से बिन्द प्रखंड में चार पंचायत में चुनाव कराए गए थे. इनका रिजल्ट जारी हो गया है. बिन्द प्रखंड के बिन्द पंचायत से अध्यक्ष पद पर विपिन कुमार, जमसारी पंचायत से दिनेश कुमार, लोदीपुर पंचायत से लक्ष्मण कुमार तथा ताजनीपुर पंचायत से सतीश कुमार निर्वाचित हुए हैं. इसी प्रकार नूरसराय प्रखंड के कल 12 पंचायत जबकि हरनौत प्रखंड के कल 10 पंचायत में मतदान कराए गए हैं. समाचार लिखे जाने तक हरनौत प्रखंड के तीन पंचायतों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. गोनावां पैक्स से अमरेश उपाध्याय, कोलावा पैक्स से धीरेंद्र कुमार तथा चेरो पैक्स से कौशल कुमार विजयी रहे हैं. इधर समाचार प्रेषण तक नूरसराय प्रखंड के दो पंचायत का रिजल्ट जारी किया गया है. अंधना पैक्स से विजेंद्र प्रसाद तथा अजयपुर पैक्स से कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गये हैं. चार में चार पुराने चेहरा का हुई जीत नूरसराय प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को पैक्स चुनाव के मतगणना का कार्य शुरू किया गया।मतगणना के लिए कुल आठ टेबल लगाये गये थे।हालांकि मतगणना कार्य बहुत धीमा हो रहा था। शाम साढ़े पांच बजे तक मात्र चार पंचायत पैक्स का ही मतगणना हुआ था. जिसमें पुराने चारों चेहरे विजयी हुए. अजयपुर पंचायत पैक्स में कौशलेंद्र कुमार को 773 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी कांति देवी को मात्र 93 मत ही प्राप्त हुआ. इसप्रकार कौशलेंद्र कुमार 680 वोट से विजयी होकर पैक्स अध्यक्ष के पद पर दबदबा कायम रखा. वहीं अंधना पंचायत पैक्स में प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद को 978 मत व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रामनंदन प्रसाद को मात्र 105 मत ही प्राप्त हुए. इसप्रकार बिजेंद्र प्रसाद 873 मत से विजयी होकर अपने सीट को बरकरार रखा. बाराखुर्द पंचायत पैक्स में प्रत्याशी जितेंद्र कुमार वर्मा को अपने निकटतम प्रत्याशी राजीव रंजन को 36 मतों से हराकर अपना सीट कायम रखा. चरुइपर पंचायत पैक्स में सुधा सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उपेंद्र कुमार को 159 मतों से हराकर तीसरी बार अपने सीट बचाने में कामयाब रही. नूरसराय के बारह पंचायत पैक्स के मतगणना में सबकी निगाह चरुइपर पैक्स पर ही था।आखिरकर सुधा सिन्हा ने एक बार फिर से अपना दबदबा कायम रखी. बताते चले कि नूरसराय व्यापार मंडल के अध्यक्ष के पद पर सुधा सिन्हा ही है. बिंद में 7 में 6 पुराने चेहरे पर लोगों ने जताया भरोसा बिंद (नालंदा) स्थानीय प्रखंड में गुरुवार को द्वितीय चरण में हुई पैक्स चुनाव का मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बिंद के सात पंचायतों में 6 पंचायतों के लोगों ने पुराने चेहरे पर भरोसा जताया. वही एक पंचायत में नये चेहरा पर लोगों ने भरोसा किया. बिंद पंचायत से जिलापरिषद सदस्य विपिन कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रूपेन्द्र कुमार वीर को 102 मतों से पराजित कर तीसरी दफा जीत का परचम लहराया. ताजनीपुर पंचायत से सतीश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजीव कुमार को 242 मतों से पराजित कर छठी दफा जीत दर्ज किया. लोदीपुर पंचायत में लक्ष्मण कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी मनोरंजन कुमार को 96 मतों से पराजित कर जीत दर्ज किया. जबकि जमसारी पंचायत से दिनेश कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संगीता देवी को 38 मतों से पराजित कर पहली दफा जीत का परचम लहराया. वहीं जहाना पंचायत से रामाकांत प्रसाद सिंह तीसरी दफा निर्विरोध चुने गए. उटरथु पंचायत से विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार दूसरी दफा निर्विरोध निर्वाचित किए गए. जबकि कथराही पंचायत से रामविलास प्रसाद दूसरी दफा निर्विरोध निर्वाचित किए गए. गोनावां पैक्स से अमरेश उपाध्यय की जीत हरनौत. पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतगणना केंद्र स्थानीय प्रखंड परिसर में बनाया गया था. गोनावां पैक्स से अमरेश उपाध्याय को 746 मत प्राप्त हुए तो वहीं, निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामानुज कुमार को 427 मत प्राप्त हुआ. अमरेश उपाध्याय 319 मत से विजयी हुए. कोलावां पैक्स से धीरेंद्र कुमार को 668 मत प्राप्त हुए. निकटम प्रतिद्वंद्वी मुकुल कुमार को 290 मतों पर संतोष करना पड़ा , धीरेन्द्र सिंह 378 मत से विजयी घोषित हुए. चेरो पैक्स से कौशल कुमार को 482 मत प्राप्त हुए इनके निकतम प्रतिद्वंद्वी रामजन्म प्रसाद को 336 मत मिला. सभी विजेताओं को बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी उज्जवल कांत ने प्रमाण पत्र दे कर बधाई दी. मौके पर थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी दलबल के साथ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version